Posts

Showing posts from November, 2025

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings

Image
शेयर बाजार में किस MP, MLA की कितनी होल्डिंग, Perplexity खोलेगा सबके राज़! ट्विटर या X पर एक बड़ी दिलचस्प चीज को लेकर बहस छिड़ती हुई दिखी. हुआ यूं कि Perplexity AI के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अरविंद श्रीनिवास ने एक पोस्ट डाली, जिसमें उन्होंने ये बताया कि अमेरिका के राजनेताओं की शेयर बाजार में कितनी होल्डिंग है यानी किसी कंपनी के उनके पास कितने मैल्यू के शेयर हैं. इसकी जानकारी Perplexity Finance पर आ गई है.  इसके नीचे उन्होंने एक स्क्रीनशॉट की फोटो भी डाली. जिसमें अमेरिका के कुछ बड़ी राजनैतिक हस्तियों के नाम थे. जैसे नैंसी पेलोसी, एड केस, लॉरेल एम ली और कई लोग भी थे. जिसमें ये दिखाया गया था कि इन राजनेताओं की एप्पल में न्यूनतम और अधिकतम होल्डिंग कितनी है. इसे राजनीतिक स्टॉक डिस्क्लोजर को ज्यादा पारदर्शी और रिटेल निवेशकों के लिए ज्यादा आसान बनाने के लिए पेश किया गया है.  यहां तक तो ठीक था, फिर एक दूसरा पोस्ट दिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि भारतीय राजनेताओं की भारतीय शेयर बाजार में कितनी होल्डिंग है, ये भी कुछ हफ्तों में आने वाला है. इसने X पर बहस छेड़ दी. मुद्दा ही ऐसा था. लोगो...