Vodafone Idea, Ola Electric, Swiggy: Why These 10 Market Leaders Can’t Stop Bleeding Money

बड़ा नाम, घाटे का काम! 10 दिग्गज कंपनियां जो सिर्फ नुकसान झेल रहीं

नाम बड़े और दर्शन छोटे, या यूं कहें कि नाम बड़े और घाटा उससे भी ज्यादा बड़ा. देश में ऐसी कई लिस्टेड कंपनियां हैं जो मुनाफे के मुंह देखने के लिए तरस रही हैं और उनका घाटा पहाड़ की तरह उनके सामने खड़ा हो रहा है. ये कंपनियां हर सेक्टर से हैं, बैंकिंग, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ई-कॉमर्स, एविएशन, लिस्ट काफी लंबी है. ये कंपनियां हमारी और आपकी जिंदगी से किसी ने किसी रूप में शामिल भी है. लेकिन सवाल यही है कि घाटा क्यों है, क्या ये कभी इस घाटे से उबर भी पाएंगी या नहीं. जानने की कोशिश करते हैं. 



1. Vodafone Idea

टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के अच्छे दिन कभी आए ही नहीं. इस कंपनी का FY25 में घाटा 27,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. हालांकि FY24 के मुकाबले घाटा थोड़ा कम जरूर हुआ है, पिछले वित्त वर्ष में घाटा -31,236 करोड़ रुपये रहा था. FY2020 में कंपनी का घाटा सबसे ज्यादा -73,132 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. 

कंपनी के घाटे की कोई एक वजह नहीं है, लेकिन सबसे बड़ी वजह है AGR बकाया का मुद्दा. अभी लेटेस्ट खबर ये आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इजाजत दे दी है कि वो बकाया AGR की फिर से जांच करे. कोर्ट के इस आदेश का मतलब है कि सरकार, जिसके पास पहले से ही वोडाफोन आइडिया में 49% हिस्सेदारी है, अब कंपनी की भारी AGR देनदारियों को कम करने के तरीकों की तलाश कर सकती है, जो लंबे समय से बोझ है जिसने कंपनी को बर्वादी की कगार पर पहुंचा दिया है.सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद 

वोडाफोन आइडिया जो पहले की तंगी से जूझ रही है, उस पर सरकार का लगभग ₹83,400 करोड़ का AGR बकाया है और मार्च 2026 से उसे ₹18,000 करोड़ का सालाना भुगतान करना है. जुर्माने और ब्याज के कारण कंपनी की कुल देनदारियां लगभग 2 लाख करोड़ रुपये हो गईं हैं. 

2. Swiggy

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी गुरुवार, 30 अक्टूबर, 2025 को अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी करने वाली है. लेकिन इसके बीते नतीजों पर नजर डालें तो इसने FY25 में 3702 करोड़ रुपये का घाटा रिपोर्ट किया है. जोमैटो से मिल रही चुनौती और इंस्टामार्ट पर भारी खर्च कंपनी के घाटे की बड़ी वजह है. स्विगी और ज़्यादा डार्क स्टोर खोल रहा है और अपनी लॉजिस्टिक्स का विस्तार कर रहा है. 

3. Ola Electric Mobility Ltd

इलेक्ट्रिव टू-व्हीलर बनाने वाली भाविश अग्रवाल की कंपनी का FY25 में घाटा 2,276 करोड़ रुपये रहा है, जबकि TTM (trailing twelve months) घाटा 2,357 करोड़ रुपये है. 

ओला इलेक्ट्रिक के परिचालन से होने वाली कमाई में पिछले साल की तुलना में अप्रैल-जून 2025 तिमाही में लगभग 50% की गिरावट आई, जिसकी वजह से बिक्री गिरी है. इसके अलावा प्रोडक्ट क्वालिटी, खराब सर्विस भी बड़ी वजह है. Bajaj Auto और TVS Motor जैसी कंपनियों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. जिससे इसका मार्केट शेयर भी गिरा है. कंपनी के मार्केट शेयर में मई 2025 तक 20% की गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि लोगों के पास दूसरे विकल्प भी आ गए हैं. 

4. Ather Energy Ltd

एक और टू-व्हीलर मेकर और एक और लॉस मेकिंग कंपनी, कहानी वही है, जो ओला इलेक्ट्रिक की है. इसने भी लगातार घाटा रिपोर्ट किया है. FY25 में कंपनी का घाटा 812 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि इसकी पिछली तिमाही में ये 1,060 करोड़ रुपये रहा था. लागत बढ़ने से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ रहा है. 

5. GMR Airports Ltd.

FY2014 ही वो साल था जब GMR Airports Ltd. ने आखिरी बार मुनाफा रिपोर्ट किया था, वो भी 108 करोड़ रुपये का, इसके बाद तो घाटे के भंवर में कंपनी ऐसी फंसी की अबतक नहीं निकल पाई. FY2021 में तो कंपनी का घाटा बढ़कर 3,428 करोड़ रुपये पहुंच गया था. हालांकि इसके बाद इसने धीरे-धीरे घाटे को सीमित किया है. FY25 में कंपनी ने 817 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है, TTM घाटा 616 करोड़ रुपये है. GMR Airports की बुक वैल्यू निगेटिव है और कर्ज का स्तर ऊंचा है, जो इसकी लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल हेल्थ के लिए एक चिंता की बात है. 

6. Spicejet

कर्ज में डूबी स्पाइसजेट ने सितंबर में ही क्रेडिट सुईस को 24 मिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया है. 31 मार्च 2025 तक इस पर करीब 5,400 करोड़ रुपये का कर्ज था. कंपनी ने FY25 में 58 करोड़ रुपये का मुनाफा भले ही दर्ज किया लेकिन इसका TTM घाटा 326 करोड़ रुपये है. लीज विवाद, वित्तीय तनाव और रखरखाव संबंधी समस्याओं की वजह से एयरलाइन के लिए चुनौतियां बनी रहीं. ग्लोबल सप्लाई चेन में दिक्कतें और इंजन ओवरहाल ने एयरलाइन को काफी परेशान किया है. इसकी वजह से फ्लीट का एक बड़ा हिस्सा अभी भी ग्राउंडेड है.

7. Brainbees Solutions Ltd

FirstCry ने भी FY25 में 265 करोड़ रुपये का घाटा रिपोर्ट किया है. TTM घाटा 256 करोड़ रुपये है. कंज्यूमर स्लोडाउन, कंपनी को इन्वेंट्री, कच्चे माल की बढ़ती कीमतों ने कंपनी के मुनाफे पर दबाव डाला है. 

8. Bluestone Jewellery & Lifestyle Ltd

19 अगस्त 2025 को लिस्ट हुई इस कंपनी ने 222 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. हालांकि इसकी लिस्टिंग भी अच्छी नहीं रही थी. कंपनी का घाटा इसलिए है क्योंकि कंपनी लगातार नए फिजिकल स्टोर्स खोल रही है, मार्केटिंग पर काफी फोकस कर रही है, यानी विस्तार योजनाओं पर खर्च कर रही है. 

9. JSW Cement Ltd

कंपनी ग्रीन सीमेंट का एक लीडिंग मैन्युफैक्चरर है.कंपनी ने FY25 में 164 करोड़ रुपये का घाटा पोस्ट किया है. हालांकि इसके पिछले वित्त वर्षों में कंपनी ने कभी भी घाटा नहीं दिखाया है. 

 10. PVR Inox

कंपनी ने लगातार 6 वित्त वर्ष से सिर्फ घाटा ही पोस्ट किया है. FY21 से कंपनी घाटे में आई, तब उसने 748 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था, इसके बाद घाटा जरूर कम हुआ, लेकिन कंपनी ने अभी मुनाफे का स्वाद नहीं चखा है. बड़े बजट की बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में काफी कम रिलीज हुईं, जिसके परिणामस्वरूप दर्शकों की संख्या में कमी आई है. OTT और महंगे टिकट का भी बिजनेस पर असर दिखा है. 

Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.


Comments

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings