Lenskart IPO Anchor Book Receives Rs 68,000-Crore Bids, 10 times Higher than issue size

ऊंचे वैल्युएशन के सवालों के बीच लेंसकार्ट की एंकर बुक को धमाल रिस्पॉन्स; क्या अब रिटेल की बारी?  

ऊंचे वैल्युएशन को लेकर मच रहे तमाम शोर के बीच लेंसकार्ट की एंकर बुक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. लेंसकार्ट के IPO एंकर बुक को ₹68,000 करोड़ की बोलियां मिली हैं. जो कुल इश्यू साइज 7,278 करोड़ रुपये का करीब 10 गुना है. एंकर बुक खुद भी 20 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुई. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से एंकर बुक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है उन्होंने इसमें 52% का योगदान दिया है, जबकि घरेलू निवेशकों का योगदान 48% रहा. 
Lenskart IPO Anchor Book Receives Rs 68,000-Crore Bids, 10X Higher IPO Size


हालांकि अंत में लेंसकार्ट ने प्री-IPO में 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268.36 करोड़ जुटाए हैं, जो अपर प्राइस बैंड ₹402 रुपये पर है. इन 147 एंकर निवेशकों को 8,13,02,412 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं. 

ये IPO आज यानी 31 अक्टूबर से खुल गया है और मंगलवार 4 नवंबर को बंद होगा. इसका लॉट साइज 37 शेयरों का है, यानी न्यूनतम 37 शेयर तो लेने ही होंगे, इसके बाद 37 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. 

8.13 करोड़ शेयरों में से 2.87 करोड़ शेयर (35.34%) 59 स्कीम्स के जरिए 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स में बांटे गए हैं. 

Key Highlights IPO Anchor Book

  • कुल बोलिया मिलीं: ₹68,000 करोड़
  • ओवरसब्सक्रिप्शन: इश्यू साइज का करीब 10 गुना 
  • एंकर निवेशकों से जुटाए: ₹3,268.36 करोड़ 
  • शेयर अलॉट: 8,13,02,412 
  • एंकर बुक ओवरसब्सक्रिप्शन: एंकर बुक साइज का 20 गुना

एंकर बुक को विदेशी और घरेलू निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. BlackRock, GIC, Fidelity, Nomura और कैपिटल इंटरनेशनल करीब 3,200 करोड़ रुपये की एंकर बुक में भाग लेने वाले मुख्य FIIs हैं. घरेलू निवेशकों में SBI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund और ICICI Prudential Mutual Fund शामिल हैं. इसके अलावा Kotak Mutual Fund, Axis Mutual Fund, Aditya Birla Sun Life Mutual Fund, Mirae Asset, DSP Mutual Fund, Franklin India, HSBC Mutual Fund, WhiteOak Capital, Edelweiss, Bandhan और Canara Robeco ने भी बोली लगाई. 

इसके अलावा कई इंश्योरेंस कंपनियों ने भी बोली में हिस्सा लिया है

  • SBI Life Insurance
  • HDFC Life Insurance
  • ICICI Prudential Life Insurance
  • Bajaj Allianz Life Insurance
  • Kotak Mahindra Life Insurance
  • Axis Max Life 
  • Reliance Nippon Life Insurance
  • Tata AIA Life Insurance.

FIIs में कई बड़े नाम शामिल रहे

  • Government of Singapore
  • Monetary Authority of Singapore
  • Government Pension Fund Global (Norway)
  • New World Fund Inc
  • Fidelity
  • T Rowe Price
  • BlackRock
  • Capital Group
  • Goldman Sachs
  • Nomura 
  • Amundi
  • JP Morgan
  • Wellington Management Company LLP

लेंसकार्ट नए शेयर जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाएगी, जबकि प्रमोटर और निवेशक ऑफर-फॉर-सेल के ज़रिए 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे और 5,128 करोड़ रुपये जुटाएंगे, जिसमें सॉफ्टबैंक विजन फंड, केदारा कैपिटल, टीआर कैपिटल और चिराटे वेंचर्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. 

FY2026 के मार्केट कैप आंकड़ों के आधार पर, अपने अपर प्राइस बैंड पर, लिस्टिंग के समय लेंसकार्ट का मार्केट कैप करीब 70,000 करोड़ रुपये होगा. कंपनी का वैल्युएशन काफी ऊंचा है, इसका PE 235 गुना होता है. जिस पर कई एनालिस्ट सवाल उठा रहे हैं. क्योंकि कंपनी ने ठीक IPO से पहले प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. इसके पहले 2022, 2023, 2024 में कंपनी घाटे में चल रही थी. इसके अलावा तीन महीने पीयूष गोयल ने खुद 8,500 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर कंपनी में स्टेक खरीदा था. 

Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.

Comments

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings