Nvidia’s $5 Trillion Milestone: Bigger than many nations

 Nvidia बनी पहली 5 ट्रिलियन कंपनी; भारत, जापान, UK की इकोनॉमी से भी बढ़ी!  

एक तरफ जहां दुनिया की ट्रेडिशनल कंपनियां अपने तिमाही नतीजों को सुधारने के लिए माथापच्ची कर रही हैं, तो दूसरी ओर सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI का पर्याय बन चुकी Nvidia महज दो साल में ही वो कर दिखाया है, जिसे दूसरी कंपनियां कई दशकों में भी हासिल नहीं कर सकी हैं. 

Nvidia’s $5 Trillion Milestone: Bigger than many nations



Nvidia दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है, जिसका मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है.ये सिर्फ एक विशाल आंकड़ा नहीं है, बल्कि इस बात की तस्दीक है कि दुनिया एक क्रांतिकारी सोच का खुले हथों से स्वागत कर रही है, जिसका नाम है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस. Nvidia की ये ऊंचाई वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक बड़ा बदलाव है.  Nvidia के GPU अब सिर्फ हार्डवेयर नहीं रह गए हैं, बल्कि वो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में ChatGPT से लेकर की की स्वायत्त फैक्ट्रियों को ईंधन दे रहे हैं 

Nvidia का 5 ट्रिलियन का मार्केट कैप उसके सभी कंपटीटर्स AMD, Intel, Broadcom, TSMC, Micron, ASML, Lam Research, Qualcomm और Arm Holdings की कुल मार्केट कैप से भी ज्यादा है. क्योंकि ये शेयर इस साल अबतक 50% से ज्यादा चढ़ चुका है और बीते 5 साल में 1,500% का रिटर्न दिया है, जबकि इस साल S&P500 ने 17% और नैस्डैक ने 23% का ही रिटर्न दिया है. Microsoft की मार्केटकैप $4.025 ट्रिलियन है, जबकि एप्पल भी $4 ट्रिलियन की मार्केट कैप के साथ S&P 500 की सबसे वैल्युएबल कंपनियों में हैं.

ये तो रही मार्केट की बात, Nvidia का कद आज की तारीख में इतना ऊंचा हो चुका है कि उसके सामने दुनिया की सारी अर्थव्यवस्थाएं बौनी नजर आ रही हैं. वर्ल्ड बैंक की ही रिपोर्ट बताती है कि अकेले Nvidia की वैल्यू अब संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और चीन को छोड़कर धरती पर मौजूद हर देश की GDP से कहीं ज्यादा है.  इस सेमीकंडक्टर दिग्गज की कामयाबी की रफ्तार इतनी तेज है कि इसने तीन महीने में 4 ट्रिलियन से 5 ट्रिलियन डॉलर का सफर तय कर लिया. 



कुछ दिलचस्प डेटा मैं नीचे शेयर कर रहा हूं, जिससे आपको पता चलेगा कि Nvidia ने अपनी एक नई दुनिया ही खड़ी कर ली है. कई मामलों में Nivida की मार्केट कैप कई गुना ज्यादा है. ये एक मोटी मोटी तुलना है आंकड़े मैं इसलिए नहीं दे रहा हूं कि हर जगह अलग अलग आंकड़े हैं. क्योंकि ये सिर्फ एक आइडिया देने की कोशिश है कि Nivida आखिर है कितना बड़ा, आंकड़ों की जकड़ में रखने से मजा किरकिर हो जाएगा.  

  • 1 Nivida = 2 Canada GDP  
  • 1 Nivida = 166 Icelands GDP  
  • 1 Nivida = The whole crypto market
  • 1 Nivida = All U.S. regional banks combined
  • 1 Nivida = 35x The entire NFL
  • 1 Nivida = Every pizza sold in history
  • 1 Nivida = Every item on Amazon
  • 1 Nivida > Visa + Mastercard + PayPal
  • 1 Nivida > NASA + SpaceX + Boeing
  • 1 Nivida > Toyota + Sony + Nintendo
  • 1 Nivida > Europe’s 4 biggest banks
  • 1 Nivida = 2x Every oil company on Earth
  • 1 Nivida = All of global gold reserves combined
  • 1 Nivida > All of Los Angeles real estate
  • 1 Nivida > Manhattan real estate market
  • 1 Nivida > All 54 African countries combined

कुछ और दिलचस्प फैक्ट्स

  • 5 ट्रिलियन डॉलर को अगर अमेरिका की 34 करोड़ आबादी में बांट दिया जाए तो हर व्यक्ति को करीब 15,000 डॉलर मिलेंगे.
  • अगर 5 ट्रिलियन डॉलर भारत के 140 करोड़ लोगों में बांट दिया जाए तो हर किसी के खाते में 3 लाख रुपये आएंगे

 Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.


Comments

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings