Promoters Sell Stakes, Yet Stocks Soar to All-Time Highs; Is There Still an Opportunity?
PART 1: प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी, लेकिन स्टॉक्स ऑल-टाइम हाई पर; क्या अब भी है निवेश का मौका?
स्टॉक मार्केट में जब कोई प्रमोटर अपनी कंपनी के शेयरों को बेचता है, तो इसे कई तरह से देखा जाता है. ज्यादातर लोग इसे सवालों के घेरे में रखते हैं. ये माना जाता है कि प्रमोटर का कंपनी की ग्रोथ पर भरोसा कम हो रहा है, इसलिए वो अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे बेचकर बाहर निकल रहा है. एक सोच ये भी है कि शायद स्टॉक ओवरवैल्यूड है या फिर चुनौतियां का सामना कर रहा है और अब इसमें गिरावट आने की आशंका है.
वजह जो भी हो, इसे अच्छे नजरिए से नहीं देखा जाता है. कई बार हम इस ट्रांजैक्शन के बाद शेयरों में गिरावट भी देखते हैं, लेकिन कुछ मौकों पर प्रमोटर की शेयर बिक्री के बावजूद स्टॉक ऑल टाइम हाई पर पहुंच जाता है. ऐसे ही कुछ शेयरों की लिस्ट मैं शेयर कर रहा हूं. ये किसी तरह की खरीदारी या बिकवाली की राय नहीं है, ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है.
1- Aarti Pharmalabs
इस कंपनी की एक प्रमोटर्स ने इस कंपनी में कई बार अपनी हिस्सेदारी घटाई है. मार्च 2025 में इसकी प्रमोटर्स होल्डिंग थी 44.29%, प्रमोटर्स की ओर से शेयर बेचने के बाद सितंबर 2025 में होल्डिंग घटकर 42.88% पर आ गई है. यानी इस साल प्रमोटर्स ने 1.41% शेयर ऑफलोड किए हैं.
किसने बेचा
अभी 19 सितंबर 2025 को ही कंपनी की एक प्रमोटर Safechem Enterprises ने 0.66% शेयरों को बेचा है.
किसने खरीदा
उसी दिन Norges Bank, Vanguard Group ने 1.7% शेयरहोल्डिंग 145.8 करोड़ रुपये में खरीदी.
लाइफ हाई पर शेयर
NSE पर ये शेयर उस दिन 3.3% चढ़कर 930.2 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि इसने 16 जुलाई 2025 को 971 रुपये का लाइफ हाई बनाया था. अब ये शेयर अपने लाइफ हाई से काफी नीचे आ चुका है, शुक्रवार, 25 अक्टूबर को ये 832.40 रुपये पर बंद हुआ है.
2-Aditya Vision Ltd.
Aditya Vision एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बेचने वाली कंपनी है, जो कि बिहार बेस्ड है.
किसने बेचा
इसके प्रमोटर्स यशोवर्धन सिन्हा ने 3 सितंबर 2025 को कंपनी में 5% हिस्सेदारी बेची. यशोवर्धन सिन्हा ने 32.6 लाख शेयर 460.37 रुपये पर और 461.04 रुपये प्रति शेयर पर बेचे. जून में प्रमोटर होल्डिंग 53.23% से गिरकर 47.32% पर आ गई.
किसने खरीदा
हालांकि एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 459.7 रुपये के भाव पर 14 लाख शेयर खरीदे जो कि तकरीबन 1% इक्विटी होती है. मोतीलाल ओसवाल ने भी 460 रुपये के भाव पर 8.6 लाख शेयर खरीदे जो कि 0.67% हिस्सा होता है. DIIs ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च में 9.87% से बढ़कर DIIs की होल्डिंग सितंबर 2025 में 16.46% हो चुकी है.
लाइफ हाई पर शेयर
इसके बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार करेक्शन देखने को भी मिला. उस दिन स्टॉक 6.17% टूटकर 459.4 पर बंद हुआ.
शेयर ने बनाया लाइफ हाई
इस शेयर ने 24 सितंबर 2025 को अपना नया लाइफ हाई 587 का बनाया है.
3- Healthcare Global Enterprises Ltd.
ये कंपनी फार्मा और मेडिकल सेक्टर से जुड़ी हुई है. ये अस्पताल और मेडिकल डायग्नोस्टिक सर्विसेज देती है. जिसमें साइंटिफिक टेस्टिंग और कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं. मार्च में इस कंपनी में प्रमोटर्स होल्डिंग थी 71.22% और सितंबर 2025 में ये घटकर हो चुकी है 63.78%. यानी प्रमोटर्स ने 7.44% शेयर बेच दिया है.
किसने बेचा
इसकी प्रमोटर कंपनी Aceso Company ने 10 सितंबर को करीब 6% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए निकाली है. 695 रुपये के भाव पर ये डील हुई और प्रमोटर ने इस डील से 552 करोड़ रुपये जुटाए हैं. दो बल्क डील में प्रमोटर ने 16,41,913 शेयर और फिर 63,00,000 शेयर बेचे. यानी 79 लाख शेयरों से ज्यादा शेयर बेचे हैं.
किसने खरीदा
जिसमें से 44 लाख शेयर Nippon India Mutual Fund ने खरीदे थे, जिसकी वैल्यू थी 306 करोड़ रुपये. इसके अलावा कुछ कंपनियों ने शेयर खरीदे थे
- Plutus Wealth Management (₹50 crore)
- Axis Mutual Fund (₹66 crore)
- Morgan Stanley Asia Singapore (₹61 crore)
- Motilal Oswal AMC (₹21 crore)
शेयर ने बनाया लाइफ हाई
प्रमोटर्स हिस्सेदारी बेचने के बावजूद इस शेयर में मजबूती ही देखने को मिली. इसने 24 अक्टूबर 2025 को 804.65 रुपये का लाइफ हाई बनाया. हालांकि मुनाफावसूली की चपेट में आने के बाद ये शेयर 754.35 पर बंद हुआ.
4- Indigo
Interglobe Aviation Ltd (Indigo) देश की सबसे बड़ी पैसेंजर एयरलाइन ऑपरेटर है. मार्च में इसकी प्रमोटर होल्डिंग 49.27% थी जो कि सितंबर में घटकर 41.58% पर आ गई है. यानी प्रमोटर्स ने 7.69% की हिस्सेदारी इस साल अबतक बेच दी है.
किसने बेचा
28 अगस्त 2025 को प्रमोटर राकेश गंगवाल की फैमिली ट्रस्ट ने 28 अगस्त 2025 को 1.3% शेयरों को बेचा है. इस शेयर सेल से ट्रस्ट ने 2,933 करोड़ रुपये जुटाए. इस साल गंगवाल परिवार ने 14,497 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं.
किसने खरीदा
देश की सबसे बड़ी इस प्राइवेट एयरलाइन मे DIIs ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है, जो कि मार्च 2025 में 20.66% से बढ़कर सितंबर 2025 में 24.58% हो चुकी है. FIIs ने भी अपनी होल्डिंग को मार्च में 27.31% से बढ़ाकर सितंबर में 28.44% किया है. प्रमोटर्स के ओर से हिस्सेदारी बेचने के बावजूद इंडिगो के शेयर ने 1 साल में 44% का दमदार रिटर्न दिया है.
लाइफ हाई पर शेयर
18 अगस्त 2025 को इसने 6,232.50 का नया लाइफ हाई बनाया है. इसके बाद ही प्रमोटर ने हिस्सेदारी बेची, लेकिन शेयरों कोई फर्क देखने को नहीं मिला. हालांकि अब ये अपने लाइफ हाई से फिसल चुका है और 5,765.50 रुपये पर है.
SEE VIDEO HERE: https://www.youtube.com/watch?v=bbU88LlrvpM&t=8s
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment