No Sales, No Profit, Only Returns! 8 Stocks With 500%–11,000% Returns and Empty Balance Sheets
बिना कारोबार, शेयर गुलज़ार! मल्टीबैगर रिटर्न वाले 8 'तिलस्मी' शेयर
मल्टीबैगर का नाम सुनकर अगर आप भी उत्साहित हो जाते हैं और इंटरनेट पर ऐसे स्टॉक्स खोजने लगते हैं जिनमे फट से पैसा डाला झट से मोटा मुनाफा कमाया तो थोड़ा संभल जाइए, हर पीली चीज सोना नहीं होती है. कई कंपनियों ने बीते एक साल में कई सौ परसेट का रिटर्न दिया है.
लेकिन जब उनके फंडामेंल्स और फाइनेंशियल्स खंगाले तो अंदर से ये कंपनियां बिल्कुल खोखली निकलीं. न कोई कमाई और न कोई प्रॉफिट, बस रिटर्न ही रिटर्न. मैं आपको ऐसे 8 'तिलस्मी' स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिनके बंपर रिटर्न को देखकर शायद आपकी लार टपक जाए, लेकिन ये मृग मरीचिका आपको लंबे वनवास में पहुंचा सकती है. दी गई जानकारी सिर्फ आपको जागरुक करने के लिए है, निवेश से संबंधित सलाह नही है.
Omansh Ent
1974 में शुरू हुई इस कंपनी के शेयरों की चाल देखकर किसी का भी जी ललचा जाएगा. टेक्सटाइल, स्टील और इलेक्ट्रिकल गुड्स के बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी ने बीते एक साल में 11,000 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 29 अक्टूबर 2024 को इस कंपनी के शेयर का भाव 1.29 रुपये था यानी ये पेनी स्टॉक्स था, लेकिन 29 अक्टूबर 2025 का क्लोजिंग प्राइस 144.62 रुपये है. अब सवाल ये है कि कंपनी ऐसा करती क्या है, कुछ गजब के सेल्स नंबर होंगे या फिर जबरदस्त मुनाफा कमाती होगी, तो ऐसा कुछ भी नहीं है. कंपनी की बिक्री जीरो है. प्रॉफिट भी जीरो है. बुक वैल्यू ₹ -0.56 रुपये है.
दरअसल, कंपनी 2024 में इनसॉल्वेंसी में गई, NCLT ने Jan 2024 में CIRP (Corporate Insolvency Resolution Process) शुरू किया. फरवरी में NCLT ने रिजोल्यूशन प्लान को मंजूरी भी दे दी. इस कंपनी की मार्केट कैप सिर्फ 72 करोड़ रुपये है. प्रमोटर्स होल्डिंग सिर्फ 2.85% है, रिटेलर्स भी इसमें सिर्फ 0.55% हैं. 70.90% हिस्सा HNIs के पास है. अवनीश जिंदल और पीयूष गुप्ता ने 10 जून, 2025 को 90 रुपये में इंजीनियस इन्वेस्टमेंट्स एडवाइजर्स और BRCCA सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ओमांश एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 89.49% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया था. ये रिकंस्ट्रक्शन का संकेत है, निवेशकों को लगता है कि "नया मैनेजमेंट आएगा.
Mardia Samyoung Capillary Tubes Company Ltd
कंपनी कॉपर ट्यूब कंपोनेंट और कई तरह के पीतल और तांबे के पार्ट्स बनाने की एक्सपर्ट है. इस कंपनी ने एक साल के दौरान 1,344.80% का रिटर्न दिया है. एक साल पहले इस शेयर की कीमत 8 रुपये के करीब हुआ करती थी, जो 29 अक्टूबर को 109.66 रुपये पर पहुंच गई. इस कंपनी का भी हाल वही है, कंपनी ने बीते 10 साल में कभी कोई बिक्री जेनरेट नहीं की है, और न ही प्रॉफिट का मुंह देखा है. कंपनी की मार्केट कैप 76 करोड़ रुपये है और टर्नओवर सिर्फ 3 लाख रुपये. कंपनी में 20.53% शेयर रिटेल निवेशकों के पास हैं. प्रमोटर्स के पास 69.41% हिस्सा है. निवेशक किसी बड़े बदलाव, एसेट सेल, बिजनेस ममें बदलाव, रीस्ट्रक्चरिंग या किसी कॉर्पोरेट एक्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जिससे कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है, लेकिन सबकुछ एक तरह का स्पेकुलेशन है.
V R Woodart Ltd:
ये एक छोटी वुड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो 1989 से मुंबई में चल रही है। लेकिन 2025 में ये "पेनी स्टॉक" से "मल्टीबैगर" बन गई. आज से ठीक एक साल पहले अक्टूबर 2024 में कंपनी का शेयर 5 रुपये के आस-पास झूल रहा था, लेकिन 29 अक्टूबर 2025 का क्लोजिंग प्राइस 58.78 रुपये है. यानी बीते एक साल में इस कंपनी ने 1,124.58% क बंपर रिटर्न दिया है. न तो कंपनी को खर्चा कर रही है, न कंपनी कोई बिक्री कर रही है, मुनाफा भी कभी कमाया नहीं, फिर भी इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मजे की बात ये है कि कंपनी साल 2011 से ही ऑपरेशंस में ही नहीं है, तो कहां से सेल्स और प्रॉफिट होगा. दूसरी मजे की बात ये है कि कंपनी का टर्नओवर जीरो है, लेकिन मार्केट कैप बढ़कर 87.53 करोड़ रुपये हो चुका है. प्रमोटर के पास सिर्फ 6.04% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक के पास इसकी 93.96% हिस्सेदारी है.
Yash Trading & Finance Ltd
इस कंपनी का भी वही हाल है. बीते एक साल में इसने 850% का रिटर्न दिया है. साल भर पहले तक इसका भाव 20 रुपये के आस-पास था, 29 अक्टूबर को क्लोजिंग 214.25 रुपये पर हुई है.
टर्नओवर तो जीरो है, लेकिन मार्केट कैप 214.25 करोड़ रुपये है. BSE ESM के स्टेज 2 में डाला हुआ है. कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट जीरो है. ऐसी परिस्थितियों में मार्केट मौजूदा आय का मूल्यांकन नहीं कर रहा है, बल्कि भविष्य में होने वाले बदलावों की उम्मीद लगाए बैठा है, जैसा कि कंपनी नया बिजनेस शुरू करेगी, एसेट मॉनेटाइजेशन होगा, बिजनेसेज का अधिग्रहण होगा, लेकिन ये सबकुछ सिर्फ स्पेकुलेशन है यानी ख्यालों में है. हकीकत में नहीं
Indian Link Chain Manufacturers Ltd
इस कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में 700% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ये कंपनी जो कि साल भर पहले तक 216 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रही थी, 29 अक्टूबर 2025 को इसका क्लोजिंग प्राइस 1,735.60 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप 464.27 करोड़ रुपये है, जबकि टर्नओवर सिर्फ 11.25 लाख रुपये का है. कंपनी ESM Stage 2 में डाली गई है. कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 55.40% है. पब्लिक के पास 44.60% हिस्सा है. कंपनी ने बीते कई सालों से न तो कोई सेल जेनरेट की है और न ही प्रॉफिट कमाया है.
Chambal Breweries & Distilleries Ltd
कंपनी IMFL (Indian Made Foreign Liquor), बीयर, और कंट्री लिकर का ट्रेडिंग/रिटेलिंग करती है, लेकिन 2025 में ये "डेड शेल" से "मल्टीबैगर" बन गई. इस कंपनी ने बीते एक साल में 666% का रिटर्न दिया है. ठीक एक साल पहले तक इसका भाव 5 रुपये के करीब हुआ करता था, 29 अक्टूबर, 2025 को इसका क्लोजिंग प्राइस था 40.76 रुपये. कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी 16.08% और पब्लिक होल्डिंग 83.92% है. कंपनी ने रेवेन्यू और प्रॉफिट नहीं दिया है यानी जीरो है. इस कंपनी का टर्नओवर 1.81 करोड़ रुपये है और मार्केट कैप 30.53 करोड़ रुपये है.
EMA India
इस कंपनी ने बीते एक साल में करीब 600% का रिटर्न दिया है. अक्टूबर 2024 में इसका भाव 51 रुपये के करीब था, 29 अक्टूबर 2025 को 359.45 रुपये पर इसकी क्लोजिंग हुई. इस कंपनी का टर्नओवर नहीं के बराबर है जबकि मार्केटकैप 36.12 करोड़ रुपये है. कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट जीरो है. कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 48.81% और पब्लिक होल्डिंग 51.19% है.
Vas Infrastructure Ltd.
इस कंपनी ने बीते एक साल में 550% का रिटर्न दिया है, लेकिन रेवेन्यू और प्रॉफिट की सूरत तक नहीं देखी. कंपनी में प्रमोटर शेयरहोल्डिंग 46.42% और पब्लिक होल्डिंग 53.58% है. कंपनी के टर्नओवर का अता-पता नहीं है, लेकिन मार्केट स्पेकुलेशन ने इसका मार्केट कैप 41.76 करोड़ रुपये पहुंचा दिया है.
अगर आपके पास भी इनमें से कोई शेयर है और आप भी इस उम्मीद में हैं कि आप इससे भारी मुनाफा कमा लेंगे, तो मेरी शुभकामनाएं. मेरा सुझाव होगा कि आप अपने निवेश सलाहकार से मिलें. उनसे मशवरा करें.मेरा काम जानकारी देना है. ये जानकारी सीमित है, इसलिए आप भी अपनी तरफ से कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी निकालें.
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment