Shareholder Perks in India: Buy These 10 Stocks for Exclusive Discounts & Offers
Shareholder Perks: इन 10 स्टॉक्स से पाएं होटल, खाना, जूते, कपड़ों पर छूट
देश की कुछ कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स का बेहद खास ख्याल रखती हैं. उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज पर स्पेशल डिस्काउंट या ऑफर देती हैं. ये रिवॉर्ड्स या तोहफे शेयरहोल्डर्स को कंपनी में उनके निवेश पर मिलने वाले फाइनेंशियल रिटर्न्स जैसे कि डिविडेंड और शेयरों की ग्रोथ से अलग होते हैं. इस तरह के डिस्काउंट्स से ब्रैंड लॉयलिटी को बढ़ावा मिलता है, कंपनी और शेयरहोल्डर्स के बीच रिश्तों को मजबूती देता है.
इसके अलावा ये बेनेफिट्स कंपनी के लिए इंगेजमेंट और मार्केट पहुंच को बढ़ाने के लिए एक टूल का भी काम करते हैं. डिस्काउंट से रिटेल निवेशक आकर्षित होते हैं, जिससे कंपनी के शेयरों की डिमांड बढ़ती है जिससे शेयरों का भी भाव बढ़ता है. अगर आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर हैं, तो ये बेनेफिट्स आपको भी मिल सकते हैं.
कौन-कौन सी कंपनियां शेयरहोल्डर्स को देती हैं तोहफे
1. Trident
ट्राइडेंट ग्रुप (Trident Group) अपने शेयरहोल्डर्स को mytrident.com पर 25% का डिस्काउंट देता है. जो साइट-वाइड ऑफर के साथ जुड़ा है. कूपन कोड और रिडेम्पशन को ई-मेल किया जाता है, जिससे सभी ई-कॉमर्स प्रोडक्ट्स पर एक्सक्लूसिव सेविंग्स मिलती है.
2. Taj/Vivana (IHCL)
IHCL के शेयरहोल्डर्स को ताज, जिंजर और विवांता में खाने पर 25% का डिस्काउंट मिलता है. इसके लिए एक सालाना कूपन मिलता है, जिसमें न्यूनतम खर्च की कोई जरूरत नहीं है.
3. Reliance Ind.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के बिल पर 15% की छूट मिलती है. डिस्काउंट की डिटेल्स कूपन/वाउचर आमतौर पर शेयरधारकों को ई-मेल के जरिए भेज दिए जाते हैं.
4. Raymond
रेमंड के शेयरधारकों को कपड़ों पर 10-15% का डिस्काउंट मिलता है. इसके लिए एक वन-टाइम-एनुअल कूपन मिलता है, जो एक वर्ष के लिए वैध होता है. ये नॉन-ट्रांसफरेबल होता है और जिसकी अधिकतम सीमा ₹5000 होती है. यह कूपन केवल रजिस्टर्ड शेयरधारक के लिए होता है, चाहे शेयरहोल्डिंग की संख्या कितनी भी हो.
5. Titan
टाइटन के शेयरधारकों को सभी उत्पादों पर 10% की छूट मिलती है. इसमें घड़ियां, ज्वेलरी, चश्मे और दूसरी एक्सेसरीज शामिल हैं. वार्षिक कूपन कोड AGM के बाद, आमतौर पर अगस्त या सितंबर में, ई-मेल के जरिए भेजे जाते हैं, जिससे रजिस्टर्ड शेयरधारकों को एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स मिलते हैं.
6. Hawkins Cooker
हॉकिन्स भी अपने शेयरहोल्डर्स को अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देती है. कंपनी अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स पर 20% और नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स पर 25% का डिस्काउंट देती है. जिसे कैटलॉग में पीले रंग से मार्क किया जाता है.
7. Bata
देश के 15% मार्केट पर कब्जा रखने वाली बाटा भी अपने शेयरहोल्डर्स का खास ख्याल रखती है. अपने सभी प्रोडक्ट्स पर सालाना 20% डिस्काउंट देती है. जिसमें कोई न्यूनतम ऑर्डर नहीं होता है, और ये कंपनी का अपने लॉयल इन्वेस्टर्स को उनके सपोर्ट के लिए पुरस्कृत करने का तरीका है.
8. Relaxo Footwear
अगर आपके पास रिलैक्सो फुटवियर का एक भी शेयर है तो आप कंपनी के प्रोडक्ट्स पर सालाना 30 परसेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. ये कूपन शेयरहोल्डर्स को ई-मेल किए जाते हैं. ये कूपन ऑनलाइन या भारत भर में रिलैक्सो स्टोर्स पर रिडीम किए जा सकते हैं.
9. Metro Brands
मेट्रो ब्रांड भी केवल एक शेयर वाले शेयरधारकों को स्केचर्स, क्लार्क्स और क्रॉक्स पर 15% की छूट देता है. साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा जूते की खरीद पर बचत के लिए एक्सक्लूसिव कूपन कोड भी मिलते हैं.
10. Burger King India
Restaurant Brands Asia Ltd. भी अपने शेयरहोल्डर्स का हर साल एक मील पर 50% का डिस्काउंट देती है.
शेयरहोल्डर डिस्काउंट के लिए योग्यता?
शेयरहोल्डर डिस्काउंट पाने के लिए आपके पास उस कंपनी के तय शेयर होने चाहिए, उस शेयर की संख्या एक भी हो सकती है. अक्सर ये शेयर आपको एक न्यूनतम अवधि के लिए आपके पास होने चाहिए. कोई निवेशक इन डिस्काउंट के लिए योग्य है या नहीं अपनी सालाना रिपोर्ट्स के जरिए कंपनियां इसका ऐलान करती है. कुछ कंपनियों को स्पेसिफिक इन्वेस्टर कैटेगरी के तहत या कंपनी की ओर से प्लेटफॉर्म के जरिए शेयरों के रिजस्ट्रेशन की जरूरत हो सकती है. मोटा-मोटा ये समझें की पात्रता हर कंपनी के नियमों के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.
क्या डिस्काउंट टैक्सेबल होता है?
शेयरहोल्डर डिस्काउंट को आमतौर पर टैक्सेबल नहीं माना जाता है. अगर वो नॉन-मॉनिटरी होते हैं और कम कीमत पर प्रोडक्ट और सर्विसेज के रूप में दिए जाते हैं. हालांकि, कुछ मॉनिटरी बेनेफिट्स पर टैक्स भी लगता है. इसके लिए नीतियों को ध्यान से पढ़ना चाहिए.
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment