Top 10 Hospital Stocks Analysis: Which Hospital Stock Wins on Growth & Value

Top 10 Hospital Stocks Analysis: कैसी है देश के टॉप अस्पताल शेयरों की सेहत

डॉक्टर भगवान है, तो अस्पताल मंदिर, लेकिन देश का हॉस्पिटल सेक्टर इस 'सोशल सर्विस' से आगे बढ़कर हाई मार्जिन, हाई ग्रोथ और मुनाफा कमाने का बिजनेस भी है. देश के अस्पतालों की सेहत कैसी है, हम यहां पर लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों की बात कर रहे हैं. उनका बिजनेस कैसा चल रहा है. उनकी ग्रोथ कैसी है. इसे लेकर एनालिसिस किया है. इसमें उन अस्पतालों को लिया है, जिनकी मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 



Max Healthcare 

मैक्स हेल्थकेयर भारत के सबसे बड़ी अस्पताल चेन में से एक है. इसके अस्पताल दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के NCR में हैं, जिनकी कुल संख्या 22 है, जिनमें कुल बेड्स की संख्या 5300 से ज्यादा बेड हैं. इसकी मार्केट कैप 1,15,715 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस टू-इक्विटी रेश्यो 96 है, जबकि PEG 4.28 है, यानी स्टॉक महंगा है. इसका ARPOB - Average Revenue Per Occupied Bed काफी अच्छा है, जो कि 77,000 रुपये है. 


Apollo Hospitals 

40 साल से ज्यादा लंबे अनुभव वाले इस अस्तपाल चेन की सेवाएं एशिया और अफ्रीका तक में फैली हैं. 43 अस्पताल हैं और 10,000 से ज्यादा है बेड्स हैं. कंपनी का PE 71 और PEG 3.9 है, यानी स्टॉक ओवरवैल्यूड है. इसका मार्केट कैप 1,13,000 करोड़ रुपये है. इसका ऑक्यूपेंसी रेश्या 66% है, जो ऑस्पिटल सेक्टर में एवरेज है. इसका ARPOB  करीब 59,000 रुपये है.  


Fortis Healthcare

फोर्टिस हेल्थकेयर देश का एक जाना-माना नाम है. 11 राज्यों में इसके 33 अस्पताल हैं, बेड्स 5700 से ज्यादा हैं. इसकी मार्केट कैप 79,900 करोड़ रुपये है. PE 84 और PEG 2.8 है. स्टॉक ओवर वैल्यूड है. Average Revenue Per Occupied Bed भी 67,000 रुपये है. 

 


Global Health Limited (Medanta)

ग्लोबल हेल्थ या मेदांता देश के नॉर्थ ईस्ट क्षेत्रों में मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य सेवाएं देती है कंपनी कार्डियोलॉजी और कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंस, ऑन्कोलॉजी, पाचन और हेपेटोबिलरी साइंस, ऑर्थोपेडिक्स, लिवर ट्रांसप्लांट, और किडनी और यूरोलॉजी में प्रमुख विशेषज्ञता रखती है. इसकी मार्केट कैप 36,950 करोड़ रुपये है. स्टॉक PE 65.71 का है और PEG 1.69 है. शेयर अपनी हल्का ओवरप्राइस है. हर बेड से होने वाली इसकी औसत कमाई  ARPOB यानी 64,000 रुपये है. 


Narayana Hrudayalaya

36,690 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाले इस अस्पताल को थोड़ा अफोर्डेबल हेल्थकेयर सर्विसेज देने के लिए जाना जाता है. 45.88 का PE और PEG 1.49 का है. स्टॉक थोड़ा ओवरवैल्यूड है. प्रति बेड से होने वाली औसत कमाई 42,000 रुपये है और ऑक्यूपेंसी रेश्यो 65% है. 


Aster DM Healthcare

एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड GCC (Gulf Cooperation Council) देशों में संचालित सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड प्राइवेट हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली प्रोवाइर में से एक है और भारत में ये काफी तेजी से उभर रही है. इसकी मार्केट कैप 36,255 करोड़ रुपये है. इसका PE जबरदस्त हाई है जो कि 87.92 है, लेकिन PEG निगेटिव है. यानी ग्रोथ को लेकर अभी आशंकाएं हैं. 


KIMS

Krishna Institute of Medical Sciences यानी KIMS आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक बड़ा नाम है. साउथ में ये सबसे बड़े कॉर्पोरेट स्वास्थ्य सेवा समूहों में से एक है. कंपनी का मार्केट कैप 29,300 करोड़ रुपये है. इसका PE भी काफी ऊंचा है जो 72.85 है. PEG तो 25.8 है. यानी कंपनी की ग्रोथ को लेकर मार्केट बहुत ज्यादा आशावान है. 


Rainbow Childrens Medicare Ltd

ये भारत में एक मल्टी स्पेशिएलिटी पीडियाट्रिक, प्रसूति एवं स्त्री रोग अस्पताल चेन संचालित करती है. कंपनी नवजात शिशु और बाल चिकित्सा गहन देखभाल, बाल चिकित्सा बहु-विशिष्ट सेवाएं जैसी तमाम सेवाएं देती है. ये देश की सबसे बड़ी बाल चिकित्सा अस्पताल चेन है. जिसके 6 शहरों में 16 अस्पताल फैले हुए हैं. इसकी मार्केट कैप 14,067 करोड़ रुपये है. PE 54.12 और PEG 2.75 होने की वजह से ये स्टॉक भी ओवरवैल्यूड है.


Jupiter Life Line Hospitals

मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) और वेस्टर्न इंडिया में ये अपनी सेवाएं देता है. ठाणे, पुणे, इंदौर में इसके अस्पताल है. जहां पर एवरेज ऑक्यूपेंसी 60% है. PE 52.60 का है और PEG 0.97 है, स्टॉक फेयरली प्राइस है. प्रति बेड से होने वाली औसत कमाई 60,000 रुपये है. 


HCG

10,744 करोड़ रुपये की मार्केट कैप है. इसका PE 258.61 रुपये है, PEG भी 3.95 है. यानी शेयर बहुत ज्यादा ओवर प्राइस है. प्रति बेड से औसत कमाई 44,500 रुपये है. 67% की ऑक्यूपेंसी है.



Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings