Unlocking Rs 2,000 Crore Shares in four days; Top 10 Stocks to Watch
4 दिनों में ₹2,000 करोड़ के शेयर बिकेंगे; इन 10 स्टॉक्स पर नजर रखें
आज से लेकर अगले चार दिनों में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के शेयर बाजार में दस्तक दे सकते हैं. क्योंकि IPO के बाद लागू लॉक इन पीरियड की मियाद खत्म हो जाएगी, जिसके बाद निवेशक बाजार में शेयरों को बेचने के लिए आजाद हो जाएंगे.
दरअसल, शेयर बाजार में IPO के बाद लॉक-इन पीरियड प्रमोटर्स, प्री-IPO निवेशकों और एंकर निवेशकों को शेयर बेचने से रोकता है, ताकि लिस्टिंग के तुरंत बाद बाजार में अस्थिरता न आए, लेकिन जब ये लॉक इन पीरियड खत्म होता है, तो ये शेयर बाजार में आने के लिए स्वतंत्र होते हैं. ऐसे में जब शेयरों की सप्लाई बाजार में आएगी, तो अचानक वॉल्यूम बढ़ने से कीमतों पर इसका असर भी दिख सकता है.
Nuvama Alternative & Quantitative Research की 23 अक्टूबर 2025 की रिपोर्ट "Oct 2025 to Feb 2026 Pre-listing Shareholders Lock-in Unravelling Analysis" के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक कुल 97 कंपनियों के USD 36 बिलियन (लगभग ₹3 लाख करोड़) मूल्य के शेयरों पर लॉक-इन खुला. इसमें प्रमोटर्स के शेयर भी शामिल हैं, लेकिन सभी शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध हुए ऐसा भी नहीं है
अब अगले चार दिनों में कई और शेयरों का लॉक-इन खुलने वाला है, यानी 28 से 31 अक्टूबर तक ₹2,000 करोड़ के शेयर बाजार में आ सकते हैं. रिपोर्ट के हिसाब से, अगले चार दिनों (28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025) में कई प्रमुख IPOs के लॉक-इन खत्म होंगे. कुल 10 कंपनियों के लगभग 92 मिलियन शेयर (कुल आउटस्टैंडिंग शेयर का 3-20%) बाजार में आ सकते हैं, जिनकी अनुमानित वैल्यू USD 240 मिलियन या करीब 2,000 करोड़ रुपये है.
चार दिन में कौन-सी कंपनियां और कितने शेयर फ्री होंगे?
रिपोर्ट में 1 महीने, 3 महीने और 6 महीने के लॉक-इन को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. शेयर वैल्यू 23 अक्टूबर 2025 के क्लोजिंग प्राइस पर आधारित है.
1 Month Lock-In
Date Company Share Worth
29th Oct Jain Resource $51 मिलियन
29th Oct Epack Pre: $10 मिलियन
30th Oct TruALT $13 मिलियन
30th Oct Jinkushal: $2 मिलियन
31th Oct Pace Digiteck: $14 मिलियन
3 Month Lock-In
Date Company Share Worth
28th Oct Shanti Gold: $6 मिलियन
28th Oct Lakshmi Ind: $4 मिलियन
30th Oct Aditya Info: $69 मिलियन
6 Month Lock-In
Date Company Share Worth
29th Oct Godavari Bio: $29 मिलियन
30th Oct JNK India: $38 मिलियन
TOTAL $236 मिलियन
कुल अनुमानित वैल्यू: 23 अक्टूबर के भाव पर 236 मिलियन डॉलर या 1,960 Cr करोड़ रुपये होता है, लेकिन 27 अक्टूबर के लेटेस्ट मार्केट प्राइस के हिसाब से ये 2,000 करोड़ रुपये के आस-पास बैठता है. ध्यान रहे कि ये वैल्यू शेयरों की कुल मार्केट वैल्यू दर्शाती है,लेकिन बिक्री का वॉल्यूम कम हो सकता है क्योंकि प्रमोटर्स लॉन्ग-टर्म होल्डिंग बनाए रखते हैं, जरूरी नहीं कि वो भी अपना शेयर मार्केट में उतारें. नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 30 दिनों में ही 3.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 29,000 करोड़ रुपये के शेयर फ्री होंगे, जिसमें Ather Energy का 1.35 बिलियन डॉलर के शेयर भी शामिल हैं, जिसमें लॉक इन 6 नवंबर को खत्म हो रहा है.
इसके पहले Waaree Energies का लॉक इन 27 अक्टूबर का खत्म हुआ है, 1.82 बिलियन डॉलर के शेयर अनलॉक हुए, मगर शेयर में ज्यादा धमाचौकड़ी देखने को नहीं मिली. शेयर करीब डेढ़ परसेंट ऊपर 3,581 पर बंद हुआ, क्योंकि प्रमोटर्स ने 64.22% स्टेक होल्ड किया यानी बेचा नहीं, और डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स का हिस्सा सिर्फ 1.32% था.
तो कुल मिलाकर ये है कि भले ही लॉक इन खुल रहा हो और शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध हों, लेकिन कंपनी के निवेशक और प्रमोटर्स जरूरी नहीं कि वो अपने शेयर बेच ही दें. इसलिए सही रणनीति से ये गिरावट में निवेश का मौका भी दे सकते हैं, लेकिन जोखिम का आंकलन जरूरी है.
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment