Cheapest Renewable Energy Companies

 रीन्युएबल एनर्जी शेयरों की 'एनर्जी' अब थोड़ी कम पड़ रही है. पिछले साल ऊंचाई का हिमालय छूने के बाद, इस साल रीन्युएबल एनर्जी शेयरों ने जब पिघलना शुरू किया तो ये बिकवाली चुनिंदा शेयरों से आगे बढ़कर पूरे रीन्युएबल सेक्टर में फैल चुकी है, लेकिन आपदा में अवसर ये है कि भारी गिरावट ने इन शेयरों के वैल्युएशन को आकर्षक बना दिया है. 

Cheapest Renewable Energy Companies


आकर्षक स्तर पर रीन्युएबल कंपनियां 

इनमें से ज्यादातर कंपनियों का PEG रेश्यो यानी Price/Earnings-to-Growth रेश्यो 1 से नीचे फिसल गया है, जो कि इसकी वैल्युएशन को आकर्षक बनाता है. वैल्यू 1 से ऊपर है तो वैल्युएशन महंगा माना जाता है. इस हिसाब से नीचे दी गई 15 कंपनियों की इस फेहरिस्त में 10 कंपनियों का PEG 1 से कहीं कम है. जिसमें Websol Energy, Solex Energy, Waaree Renewable, Suzlon, Insolation Energy, Waaree Energy, KPEL, KPI Green, Bondada और Acme Solar शामिल हैं. 



इनमें से ज्यादातर कंपनियां ऐसी हैं जो साल के ऊपरी स्तरों से 60% से ज्यादा फिसल चुकी हैं. कुछ बड़े नामों में SW Solar सबसे ऊपर है, जो कि साल के ऊपरी स्तरों से 61% टूट चुका है. Insolation Energy भी साल के ऊपरी स्तरों से 60% नीचे आ चुका है. Bondada ऊपरी स्तरों से 42% नीचे गिर चुका है. अदाणी ग्रीन भी साल की ऊंचाई से 41% तक फिसल चुका है. Waaree Renewable 38% से ज्यादा बिकवाली दिखा चुका है. KPEL जिसका PEG रेश्यो फिसलकर 0.26 हो गया है, इसका शेयर 37% तक टूट चुका है. Websol Energy भी 37% तक फिसल चुका है. 

See Video Here: 


अर्श से फर्श पर कैसे आईं रीन्युएबल कंपनियां

रीन्युएबल एनर्जी शेयरों की चमक साल 2023 में बढ़ना शुरू हुई थी, जब भारत सरकार ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई कदमों का ऐलान किया था. जिसमें साल 2030 तक 500 GW नॉन-फॉसिल फ्यूल कैपिसिटी को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया. इसके अलावा, 2070 तक नेट जीरो कार्बन मिशन, सोलर पैनल और दूसरे कंपोनेंट्स पर विदेशी निर्भरता को कम करने के लिए PLI स्कीम्स, सोलर पार्क्स, हाइब्रिड विंड सोलर प्रोजेक्ट्स और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन ने निवेशकों का इस सेक्टर की ओर रूझान बढ़ाया. सरकारी योजनाओं से चार्ज रीन्युएबल शेयरों ने 2023-2024 के दौरान जबरदस्त दौड़ लगाई, ये तेजी 200-300 परसेंट तक रही. 

तो अब ऐसा क्या हो गया कि रीन्युएबल कंपनियों के शेयरों ने बीते एक साल में अपनी चमक खो दी. इस सुस्ती की कोई एक वजह नहीं है. वैल्युएशन का ज्यादा होना, खराब तिमाही नतीजे, प्रोजेक्ट को लागू करने में देरी, अमेरिका की इंपोर्ट ड्यूटी ऐसी कुछ बड़ी वजहों में से एक है. 

Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.



Comments

  1. Nice information..whats your view on companies having PEG ration more then 1?

    ReplyDelete
  2. Very Informative Blog, Thank you Sumit Ji

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings