Top 10 high valuation stocks 2025! think before investing

इन शेयरों के आसमान से ऊंचे वैल्युएशन! क्या सही, क्या गलत?

 शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनकी वैल्युएशन ने आसमान की ऊंचाइयों को छू लिया है. मैं अभी आपको 10 ऐसी ही कंपनियों के बारे में बताने जा रहा हूं, जिनकी वैल्युएशन हद से ज्यादा है. अमूमन जब भी हम ये बात करते हैं कि कोई स्टॉक महंगा है या सस्ता, तो हम PE (Price-to-Earnings) रेश्यो को देखकर कर लेते हैं, लेकिन ये सही तरीका नहीं है. 

top 10 high valuation stocks 2025! think before investing


सिर्फ PE रेश्यो देखकर आप ये तय न करें कि स्टॉक कैसा है, उसके साथ PEG रेश्यो को देखना भी उतना ही जरूरी है. PEG रेश्यो यानी Price/Earnings-to-Growth रेश्यो. 

क्योंकि PEG रेश्यो कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ क्षमता का ग्राफ आपके सामने पेश करता है. किसी शेयर की कीमत सही है या नहीं, ये बताने के लिए PEG रेश्यो एक संतुलित तस्वीर रखता है. PEG 1 के आसपास फेयर वैल्यू; 1 से ऊपर ओवरवैल्यूड, और नेगेटिव PEG (निगेटिव ग्रोथ पर) रेड फ्लैग है. 

तो चलिए उन कंपनियों के बारे में बात करते हैं, जिनकी वैल्युएशन दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है. 

Eternal (Zomato): PE  = 1,684x, PEG = 53.4x

जोमैटो और ब्लिंकिट को चलाने वाली कंपनी Eternal भारत की टॉप फूड डिलीवरी कंपनी है, जो रेस्टोरेंट पार्टनरशिप, क्विक कॉमर्स (Blinkit) और B2B सप्लाई (Hyperpure) से कमाती है. Q2FY26 में रेवेन्यू 183% YoY ग्रोथ के साथ 13,590 करोड़ रुपये रहा है, लेकिन प्रॉफिट 63% गिरकर 65 करोड़ रहा. हाई PE/PEG से साफ है कि मार्केट 50%+ ग्रोथ की उम्मीद करता है. जबकि इसका PE रेश्यो 1,684x है यानी लोग इसकी 1 रुपये की कमाई के लिए 1,684 रुपये देने को तैयार हैं. ये हद से ज्यादा महंगा शेयर है. 

Nykaa: PE = 905x, PEG = 52.7x

FSN E-Commerce (Nykaa) ब्यूटी, वेलनेस और फैशन का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो 800+ ब्रांड्स बेचती है. Q2FY26 के बिजनेस अपडेट में कंपनी ने बताया है कि उसका अनुमानित GMV ग्रोथ 30% के करीब रह सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि उसका रेवेन्यू पहले से सुधरा है, क्योंकि फैशन और ब्यूटी सेगमेंट ने अच्छा परफॉर्म किया है. अब PEG 52 गुना से भी ज्यादा है, इससे साफ है कि निवेशक स्टॉक में हाई ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन स्टॉक PE 905x है इसलिए ये जबरदस्त तरीके से ओवरवैल्यूड है. 

FACT: PE = 709x, PEG = -11.2x

Fertilisers and Chemicals Travancore (FACT) फर्टिलाइजर (अमोनियम सल्फेट) और पेट्रोकेमिकल्स बनाती है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने महज 6% का रिटर्न दिया है. PE रेश्यो 700 गुना से भी ज्यादा है, लेकिन जब नजर PEG रेश्यो पर जाती है तो ये निगेटिव है, यानी मार्केट को कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कंपनी मुनाफा बनाकर नहीं दे रही है. 

Lotus Eye: PE 378x, PEG -10x

लोटस आई हॉस्पिटल्स साउथ इंडिया (तमिलनाडु और केरल) में आई केयर चेन चलाती है. महज 246 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का Stock P/E 378 गुना पर है. बीते एक साल में कंपनी का शेयर 73 परसेंट चढ़ चुका है, लेकिन महीने भर से इसमें सुस्ती है. 

Q1FY26 में कंपनी का सालाना रेवेन्यू सिर्फ 3.86% बढ़कर 13.71 करोड़ रुपये रहा है, जबकि मुनाफा निगेटिव है. नेट प्रॉफिट मार्जिन भी निगेटिव है. इसलिए इसका PEG रेश्यो निगेटिव 10 है. 

Shoppers Stop: PE 356x, PEG 12.4x

शॉपर्स स्टॉप डिपार्टमेंटल स्टोर्स (271 स्टोर्स) चलाती है, अपैरल/ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचती है. बीते एक साल में शेयर 24% से ज्यादा टूट चुका है. Q2 FY26 में कंपनी का घाटा और बढ़कर 22.68 करोड़ रुपये हो गया है, हालांकि Q2 FY25 में घाटा 22 करोड़ ही था. रेवेन्यू 10.04% (YoY) बढ़कर 1,175.31 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन कंपनी मुनाफा नहीं बना रही है. बावजूद इसके Stock P/E 356 गुना पर चल रहा है, और PEG भी 12 गुना के पार है, यानी मार्केट को लगता है कि इसमें ग्रोथ पोटेंशियल है, आज नहीं तो कल कंपनी के फाइनेंशियल बेहतर होंगे. 

Delhivery: PE 177x, PEG 6.14x

डेल्हीवरी लॉजिस्टिक्स (ई-कॉमर्स डिलीवरी) सर्विस देती है. बीते एक साल में कंपनी ने 26 परसेंट का रिटर्न दिया है. Stock P/E 175 से ज्यादा है, PEG भी 6 के ऊपर है. कंपनी मुनाफा भी बना रही है, Q1FY26 में सालाना नेट प्रॉफिट 67% बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू भी 5.6% बढ़कर 2,294 करोड़ रुपये रहा है. स्टॉक ओवरवैल्यूड जरूर है, लेकिन ग्रोथ की उम्मीदें भी ज्यादा हैं. 

PTC Industries: PE 408x, PEG 6.37x

PTC एयरोस्पेस/डिफेंस के लिए कास्टिंग्स बनाती है. बीते एक साल में कंपनी ने 44% का रिटर्न दिया है. बीते एक महीने में ही ये 12% चढ़ चुका है. Q1FY26 में कंपनी की बिक्री दोगुनी होकर ₹97 करोड़ रुपये रही है. जो कि Q1FY25 में 46 करोड़ रुपये थी. हालांकि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10% YoY गिरकर ₹8.7 करोड़ रहा है, जबकि इसका नेट प्रॉफिट 5% YoY बढ़कर 5.15 करोड़ रुपये रहा है. इन फाइनेंशियल्स पर स्टॉक का Stock P/E 410 के करीब है, जबकि PEG 6 से भी ज्यादा है. स्टॉक ओवरवैल्यूड जरूर है, लेकिन मार्केट को ग्रोथ की उम्मीद भी ज्यादा है. 

BHEL: PE 283x, PEG 50x

BHEL हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट (पावर प्लांट्स) बनाती है. बीते एक साल में कंपनी की चाल सुस्त रही है, महज 3% का ही रिटर्न मिला है. नतीजे के मोर्चे पर, Q1FY26 में BHEL का रेवेन्यू बिल्कुल फ्लैट ही रहा है, ऊंची लागत और प्रोजेक्ट डिलिवरी में देरी की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. इसका घाटा बढ़कर 454 करोड़ रुपये हो चुका है. ये पिछले साल से करीब दोगुना घाटा है. अब इन फाइनेंशियल्स पर PE 283x है और PEG 50x है. BHEL के वित्तीय आंकड़े भले कमजोर हों, लेकिन बाजार को फिर भी उम्मीद है कि इसमें ग्रोथ पोटेंशियल है, क्योंकि इसकी ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है. पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने ₹13,445 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स हासिल किए हैं, लेकिन डिमांड के मुकाबले एग्जिक्यूशन में गैप काफी बढ़ा है, ये भी एक सच है.

PB Fintech (Policybazaar): PE 205x, PEG 6.11x

PB फिनटेक इंश्योरेंस (Policybazaar) और लेंडिंग (Paisabazaar) प्लेटफॉर्म चलाती है. बीते एक साल में कंपनी ने सिर्फ 1% का ही रिटर्न दिया है और बीते एक महीने में ये 4% से ज्यादा टूटा चुका है. PB Fintech का Q1FY26 में नेट प्रॉफिट 40% से ज्यादा बढ़कर 84.59 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू में भी 33.4% का जबरदस्त उछाल है और ये 1,347.99 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 34.39 करोड़ रुपये और Ebitda मार्जिन 2.6% रहा है. इस स्टॉक को लेकर एनालिस्ट्स के बीच में 50:50 वाला हिसाब है. यानी कुछ इसे खरीदने की सलाह देते हैं, कुछ बेचने की और कुछ रखने की. स्टॉक में मार्केट को पोटेंशियल जरूर दिख रही है इसलिए इसका PEG 6 गुना से ज्यादा है. 

Jubilant Foodworks: PE 150x, PEG -7.50x

जुबिलेंट फूडवर्क्स Domino's की मास्टर फ्रैंचाइजी है. बीते एक साल में ये शेयर 1.5% टूटा है, जबकि एक महीने में ये 6% से ज्यादा फिसल चुका है. बावजूद इसके इसका PE 150 के ऊपर है. Q1FY26 में कंपनी का प्रॉफिट 29% चढ़कर 67 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 18% बढ़कर 1,702 करोड़ रुपये रहा है. लेकिन बाजार को इसमें ग्रोथ को गुंजाइश नहीं दिखती है, इसलिए इसका PEG -7.50x है.  

इन कंपनियों पर दी गई ये रिसर्च सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, ये किसी भी तरह से सलाह नहीं है. किसी भी स्टॉक को चुनने से पहले सिर्फ PE रेश्यो देखकर फैसला न लें, कई दूसरे रेश्यो और पैरामीटर्स की कसौटी पर भी उसको देखना चाहिए. 

Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.




Comments

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings