Penny stocks in LIC's portfolio; here is the list
पेनी स्टॉक्स पर LIC का दांव, पोर्टफोलियो में हैं ये 10 शेयर!
16 October 2025: देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टर (India’s largest domestic institutional investor) और मुश्किल वक्त में कंपनियों की नैया पार लगाने वाली देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी LIC का पोर्टफोलियो एक समंदर है, जिसमें एक से बढ़कर लार्ज कैप, मिडकैप कंपनियों के शेयर भी हैं, तो कुछ पेनी स्टॉक्स भी हैं, जिसमें LIC ने निवेश किया हुआ है.
पेनी स्टॉक्स आमतौर पर उन निवेशकों की आंखों में चमक पैदा करते हैं, जो कम भाव पर फटाफट मोटा मुनाफा कमाने का ख्वाब देखते हैं, लेकिन इन छोटी कंपनियों के शेयरों के जोखिम काफी बडे़ होते हैं. फिर भी LIC के पास कुछ ऐसे पेनी स्टॉक्स हैं, जिनमें LIC को ग्रोथ के मौके दिखते हैं, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप भी उन्हें खरीदकर बैठ जाएं, ये कोई सलाह नहीं है, बल्कि सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से बताया जा रहा है.
एक-एक करके उन पेनी स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जिसमें LIC ने निवेश किया हुआ है. लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन हमने 10 पेनी स्टॉक्स चुने हैं. अगर आपकी नजर में भी कोई ऐसा पेनी स्टॉक्स है, जिसके ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स बहुत अच्छे हैं या LIC के पोर्टफोलियो में मौजूद है, तो कमेंट में जरूर बताएं. फिलहाल शुरू करते हैं.
1; GTL Infra: इसमें LIC की 2.97% हिस्सेदारी है, यानी करीब 40 करोड़ शेयर है. साल 2004 में ये कंपनी शुरू हुई थी, 9 नवंबर, 2006 को लिस्ट हुई थी. कंपनी पैसिव टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग और एनर्जी मैनेजमेंट मुहैया कराती है. इस शेयर का भाव 1.47 रुपये है, मार्केट कैप 1,870 करोड़ रुपये है. बीते पांच साल में कंपनी की सेल्स ग्रोथ बहुत खराब रही है. प्रोमोटर होल्डिंग सिर्फ 3.28% है.
Total Market Cap (₹ Cr.) 1,870.13
52 Week High (09-Dec-2024) 2.49
52 Week Low (09-May-2025) 1.28
2- JP Associate: किसी जमाने में अच्छी कंपनियों में शुमार जय प्रकाश एसोसिएट्स में LIC की 1.09% हिस्सेदारी है. अब ये पेनी स्टॉक्स की कैटेगरी में आ चुका है, क्योंकि इसका शेयर प्राइस करीब 3 रुपये पर आ चुका है. ये पेनी स्टॉक आजकल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदेगी. CCI ने वेदांता के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 17,000 करोड़ रुपये में ये अधिग्रहण किया जाएगा.
3- Easy Trip: ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Easy Trip Planners में LIC की 2.30% हिस्सेदारी है. ये कंपनी EaseMyTrip के नाम से बिजनेस करती है. इस शेयर में आज 3% से ज्यादा की तेजी है और ये 8 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले साल नंवबर में इसने 19 रुपये का हाई बनाया था. कहने को ये कंपनी पेनी स्टॉक्स है, लेकिन ये देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनियों में से एक है जो MakeMyTrip को टक्कर देती है. इस जनवरी की शुरुआत में ये शेयर 17 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन उसके बाद शेयर में लगातार गिरावट दिखी. अगस्त 2025 में कंपनी के पहली तिमाही के मुनाफे में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर संभला ही नहीं.
Total Market Cap (₹ Cr.) 2,942.21
52 Week High (29-Nov-2024) 19.00
52 Week Low (14-Oct-2025) 7.82
4- FGP: LIC की इसमें 3.09% हिस्सेदारी है. पहले कंपनी कई अलग अलग चीजों में इस्तेमाल होने वाले फाइबरग्लास का निर्माण करती थी. कंपनी घरेलू और ग्लोबल फाइबरग्लास इंडस्ट्री में लंबे समय तक एक अग्रणी कंपनी रह चुकी है, लेकिन इसने अब ये बिजनेस बंद करके दूसरा बिजनेस शुरू किया. साल 2000-2001 के दौरान, कंपनी ने अपने बिजनेस सेंटर डेवलप करने की दिशा में कदम रखा और बिजनेस सेंटर्स को दो चरणों में विकसित किया. ये अपने क्लाइंट्स को अपने प्रॉपर्टीज को किराये पर देती है. इसं कंपनी की मार्केट कैप सिर्फ 11.5 करोड़ रुपये है.
Total Market Cap (₹ Cr.) 11.53
52 Wk High 13.70
52 Wk Low 7.32
5- HLV: होटल लीला वेंचर्स के नाम से पहले इसको जाना जाता था, इसमें LIC की 1.37% हिस्सेदारी है. 11 रुपये का ये पेनी स्टॉक साल भर पहले तक 21 रुपये का हुआ करता था. 1981 में शुरू हुई ये कंपनी पैलेस और रिसॉर्ट्स के स्वामित्व, संचालन और मैनेजमेंट के बिजनेस में है.
Total Market Cap (₹ Cr.) 738.37
52 Week High (15-Oct-2024) 21.75
52 Week Low (07-Apr-2025) 10.86
6- Mysore Paper: LIC की इसमें 2.73% हिस्सेदारी है. Mysore Paper Mills Ltd. सिर्फ 41.53 लाख रुपये के टर्नओवर वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 88.22 करोड़ रुपये है. फिलहाल इसके शेयरों में ट्रेडिंग नहीं है, क्योंकि दंडात्मक कार्रवाई की गई है. भाव 7.42 रुपये है.
Mcap Full (Cr.) 88.22
52 Wk High 7.42
52 Wk Low 3.85
7- Premier Ltd: LIC की इसमें 5.65% हिस्सेदारी है. आज इस शेयर में करीब 5% की तेजी है और ये 3.60 रुपये पर है. 10.93 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली ये कंपनी अप्रैल 1995 में शुरू हुई, प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड इंटीग्रेटेड सोलर सेल सोलर पैनल निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेसियल और बाइफेसियल मॉड्यूल, साथ ही EPC सॉल्यूशंस शामिल हैं.
Total Market Cap (₹ Cr.) 10.93
52 Week High (11-Nov-2024) 4.77
52 Week Low (27-Mar-2025) 2.55
8- JBF Ind.: इसमें LIC की 2.47% हिस्सेदारी है. 1982 में शुरू हुई ये कंपनी पॉलिस्टर चिप्स, पॉलिस्टर यार्न और प्रोसेस्ड यार्न बनाती है. 4.30 रुपये का ये शेयर 36 करोड़ रुपये की मार्केट कैप रखता है.
Mcap Full (Cr.) 36.19
52 Wk High 13.55
52 Wk Low 2.86
9- Millennium Online Solutions: LIC की इसमें 2.66% हिस्सेदारी है. ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली ये कंपनी साल 2000 में शुरू हुई. इसका शेयर प्राइस 1.94 रुपये है. मार्केट कैप महज 9.70 करोड़ रुपये की है.
Mcap Full (Cr.) 9.70
52 Wk High 3.18
52 Wk Low 1.70
10- Vakrangee: किसी जमाने ये एक जानी मानी कंपनी हुआ करती थी. LIC का इसमें 4.41% निवेश अब भी है. इस जनवरी में इसका शेयर प्राइस 38 रुपये से ज्यादा हुआ करता था, आज की तारीख में ये 8 रुपये का शेयर है. 1990 में बिजनेस शुरू करने वाली ये कंपनी अपने वक्रांगी सेंटर के जरिए बुलियन और आभूषण सहित ई-कॉमर्स क्षेत्र में डायवर्सिफाइड सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
Total Market Cap (₹ Cr.) 891.47
52 Week High (08-Jan-2025) 38.20
52 Week Low (07-Oct-2025) 7.99
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment