Cash Rich and Zero Debt Small Caps stocks MOIL, GM Breweries Shanthi Gears Garware

 कर्ज जीरो, कैश में हीरो! नाम की छोटी, लेकिन बड़े काम की 8 कंपनियां

किसी भी कंपनी की वित्तीय सेहत को समझने के कई पैरामीटर्स होते हैं. उनमें से एक होता है कि कंपनी के ऊपर कर्ज (Debt) कितना है और कंपनी के पास कैश (Cash Reserves) कितना है, ताकि दुनिया में या शेयर बाजार में कोई भी उथल-पुथल हो तो कंपनी के पास उतनी क्षमता होनी चाहिए कि मुश्किल वक्त में खुद को संभाल सके, क्योंकि अगर कंपनी के पास अपनी हैसियत से ज्यादा कर्ज है , बुरे वक्त में कामकाज ठप पड़ा तो ताला लगते देर नहीं लगेगी. अक्सर देखा गया है कि बाजार में जब भी बुरा वक्त आता है, तो सबसे पहले मार छोटी कंपनियों (Small Caps) को ही पड़ती है. आज मैं आपको 8 ऐसी कंपनियां बताउंगा जो साइज में तो छोटी हैं, लेकिन उन पर कर्ज जीरो है और जेब में ठीक-ठाक कैश भी है. 
Cash Rich and Zero Debt Small Caps stocks MOIL, GM Breweries Shanthi Gears Garware


Munjal Showa 
हीरो ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट आर्म मुंजाल शोवा के पास 27 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है. ये 2-व्हीलर्स और 4-व्हीलर्स इंडस्ट्री के लिए ऑटो कंपोनेंट्स बनाती है. जैसे फ्रंट फोर्क्स, शॉक एब्जॉर्बर, स्ट्रट्स, गैस स्प्रिंग और विंडो बैलेंसर. इसने हिताची जापान के साथ करार किया है. कंपनी की मार्केट कैप 518 करोड़ रुपये है. Debt To Equity जीरो है, यानी कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. यानी कंपनी ऑपरेशंस शेयरहोल्डर्स के पैसों से चला रही है. इसे वित्तीय रूप से एक स्थिर स्थिति मानी जाती है. क्योंकि कंपनी को कोई कर्ज नहीं चुकाना और न ही ब्याज की चिंता करनी है. Stock P/E 20 का है, इसलिए कंपनी ज्यादा महंगी भी नहीं है. शेयर  

G M Breweries Ltd
कंपनी 1981 से ही शराब बनाने के बिजनेस में है. कंपनी का मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में देशी शराब के क्षेत्र में दबदबा है. यह महाराष्ट्र राज्य में देशी शराब का सबसे बड़ा उत्पादक है और इसका मार्केट शेयर काफी बड़ा है. कंपनी के पास 108 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है और कर्ज बिल्कुल नहीं है. कंपनी में प्रमोटर्स होल्डिंग 74.4% है. कंपनी का मार्केट कैप 2,800 करोड़ रुपये है. 

Elantas Beck India Ltd
कंपनी इलेक्ट्रिकल इंसुलेशन और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में स्पेशिएलिटी केमिकल्स की एक रेंज तैयार करती है. ये एक इंटरनेशनल स्पेशिएलिटी केमिकल ग्रुप ALTANA का एक हिस्सा है. 
कंपनी के पास भी 70 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व मौजूद है और कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी ने बीते 5 साल में 23% CAGR से अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ दिखाया है. 

RPG Lifesciences 
RPG लाइफ साइंसेज RPG ग्रुप की कंपनी है. इसकी शुरुआत G.D Searle के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी. ग्रुप में केईसी इंटरनेशनल, सिएट, जेनसर टेक जैसी बड़ी लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं. कंपनी ब्रांडेड फॉर्मूलेशन, ग्लोबल जेनरिक और API के क्षेत्र में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काम करती है. कंपनी के पास 132 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है, ये कंपनी भी कर्जमुक्त कंपनी है. 3,935 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का Stock P/E 35 से भी ज्यादा है. कंपनी ने बीते 5 साल में 28.5% CAGR से प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है. 

Shanthi Gears 
124 साल पुराने मुरुगप्पा समूह की फ्लैगशिप कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड, इस कंपनी में 70.46% हिस्सेदारी रखती है. कंपनी कस्टमाइज्ड गियरबॉक्स, लूज़ गियर, वर्म गियरबॉक्स और हेलिकल गियरबॉक्स बनाती है. 3,622 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के पास कैश के रूप में 100 करोड़ रुपये हैं, लेकिन कर्ज के नाम पर कुछ नहीं है. कंपनी ने बीते 5 साल में 30.9% CAGR से प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. 

MOIL
MOIL भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक मिनीरत्न कंपनी है. जो मैंगनीज अयस्क की माइनिंग में लगी हुई है और देश में सबसे बड़ी मैंगनीज अयस्क उत्पादक है. इसका मार्केट कैप 7,283 करोड़ रुपये. कंपनी के पास 900 करोड़ रुपये का भारी भरकम कैश रिजर्व है और कर्ज के नाम पर जीरो है. हालांकि कंपनी ने बीते 5 साल में 8.87% की खराब सेल्स ग्रोथ दिखाई है. हालांकि मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी ने बाजी मारी है. कंपनी एक तय मुनाफा कमाने में कामयाब रही है. 

Garware Hi Tech Films Ltd
कंपनी पॉलिएस्टर दुनिया की नंबर 1 वर्टिकल इंटीग्रेटेड 'चिप टू फिल्म' निर्माण कंपनी है. कंपनी पॉलिएस्टर फिल्मों और ऊंचे-मार्जिन वाली विशेष फ़िल्मों की एक अग्रणी भारतीय निर्माता है. ये भारत में सोलर कंट्रोल विंडो फिल्में बनाने वाली इकलौती कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप 7,796 करोड़ रुपये है. कंपनी के पास 120 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व मौजूद है और तकरीबन कर्जमुक्त कंपनी है. कंपनी ने बीते पांच सालों में 31.3% CAGR से अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किया है. 

Kaveri Seed Company Ltd
कंपनी की हाई क्वालिटी हाइब्रिड सीड्स की रिसर्च, प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग से जुड़ी हुई है. कंपनी का मार्केट कैप 5,322 करोड़ रुपये है. कंपनी के पास कैश के रूप में 21 करोड़ रुपये हैं और कंपनी कर्जमुक्त है. कंपनी ने बीते पांच सालों में 5.30% की खराब सेल्स ग्रोथ दर्ज की है. हालांकि कंपनी ने लगातार मुनाफा दर्ज किया है. 

Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.




Comments

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings