Groww Overtakes 8 Legacy Brokers Combined — India’s Fintech Giant Rewrites History
Groww की Growth सब पर भारी! 8 दिग्गज ब्रोकर्स की कुल वैल्यू से भी बड़ा
दुनिया के चौथे सबसे बड़े शेयर बाजार में, जहां दशकों से कुछ ही पुरानी ब्रोकरेज कंपनियों का बोलबाला रहा, वहीं अचानक बैंगलुरु से एक कंपनी आती है और इस रफ्तार से बड़ी हो जाती है कि बाकी सब, इसके सामने बौने लगने लगते हैं. Groww की शुरुआत साल 2016 में एक सामान्य सी म्यूचुअल फंड ऐप के रूप में हुई थी, लेकिन आज की तारीख में ये देश की सबसे बड़ी रिटेल ब्रोकरेज कंपनी बन चुकी है. जब Groww ने शुरुआत की थी, तब मैदान में जीरोधा और एंजेल वन जैसे दिग्गज पहले से ही बाजार पर अपनी पैठ बनाकर बैठे हुए थे.
Groww सिर्फ एक ब्रोकरेज नहीं
Groww एक फिनटेक कंपनी है जो रिटेल निवेशकों को म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक, ETF, IPO, F&O, डिजिटल गोल्ड और अमेरिकी स्टॉक सहित कई कैटेगरीज की सिक्योरिटीज में ट्रांजैक्शन के लिए D2C (डायरेक्ट-टू-कस्टमर) डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है. इसके अलावा, यह MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी) और क्रेडिट सॉल्यूशन जैसी वैल्यू एडेड सर्विसेज भी देती है.
इसकी पैरेंट कंपनी का नाम है, Billionbrains Garage Ventures, इसी साल नवंबवर में जब इसका IPO आया तो इसने भारती के फिनटेक इतिहास में एक नया इतिहास रच दिया. Groww का मार्केट कैप सीधे 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया, यानी लगभग उतना ही जितनी वैल्यू पूरे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की है. अब ये 1 लाख करोड़ रुपये के भी पार जा चुका है. BSE की मार्केट कैप आज की तारीखी में 1.15 लाख करोड़ रुपये है, तो Groww की 1.05 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
8 ब्रोकरेज के मुकाबले अकेला
क्लाइंट्स के मामले में भी अब Groww अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे निकल चुका है. अपने निकटतम Zerodha से भी वो 50 लाख क्लाइंट्स ज्यादा रखता है. NSE की मंथली रिपोर्ट अगर आप देखें तो पाएंगे कि टॉप डिस्काउंट ब्रोकर सामूहिक रूप से भारत में कुल एक्टिव यूजर्स मार्केट में करीब 65% हिस्सेदारी को कंट्रोल करते हैं, जिनकी अगुवाई Groww करता है, जिसकी अकेले की ही हिस्सेदारी 26% है.
सिर्फ ब्रोकरेज ही नहीं, Groww अब दोनों डिपॉजिटरीज CDSL, NSDL और RTA में दबदबा रखने वाली दोनों CAMS और KFin Technologies को मिला दें तो उनसे भी बड़ा हो चुका है.
सर्विस मार्केट कैप
CDSL 34,165
NSDL 23,097
CAMS 19,638
KFintech 18,788
Total 95,688
ग्रो की ये रफ्तार कोई तुक्का नहीं है, बल्कि बिजनेस स्ट्रैटेजी है, जिसमें उन्होंने टेक्नोलॉजी,मौका और मानवीय सोच तीनों का तालमेल बैठाया है. बाजार की टाइमिंग को भले ही आप तोड़ नहीं सकते, लेकिन बाजार के इस खिलाड़ी ने बाजार में पैसा लगाने वालों की सोच का तोड़ निकाल लिया. Groww ने म्यूचुअल फंड ऐप के रूप में शुरुआत की थी, मतलब इसके पास पहले से ही लाखों KYC-verified यूज़र्स थे. जैसे ही 2020 के आसपास युवाओं का इक्विटी में इंटरेस्ट बढ़ा, Groww ने तुरंत ही, स्टॉक ट्रेडिंग, IPO, F&O (बाद में) US Stocks को लॉन्च कर दिया.
साल 2020-21 के दौरान, ये वो समय था जब पूरी दुनिया कोविड की वजह से लॉकडाउन में कैद थी. जो लोग शेयर बाजार से दूरी बनाकर रखते थे, इस दौरान शेयर बाजार में दिलचस्पी लेने लगे, क्योंकि इक्विटी मार्केट क्रैश होकर बहुत सस्ता हो चुका था. Groww ने मौके की नजाकत को भांप लिया और ताबड़तोड़ यूजर्स अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ना शुरू कर दिया. इस आपदा में मिले अवसर को Zerodha, Upstox जैसे प्लेटफॉर्म्स ने भी खूब भुनाया और नए यूजर्स जोड़े.
FY24 के अंत में Groww के एक्टिव यूजर्स की संख्या 95 लाख थी, लेकिन 30 जून 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 1.25 करोड़ हो गई है. जैसे कि ऊपर बताया कि NSE डीमैट खातों में इसकी मार्केट हिस्सेदारी 26% के करीब है. अक्टूबर 2025 तक कुल एक्टिव डीमैट अकाउंट्स की संख्या करीब 4.52 करोड़ थी, यानी Groww अकेले ही एक चौथाई हिस्से का मार्केट शेयर रखता है.
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
.png)
.png)
Comments
Post a Comment