7 IPO Stocks That Delivered Explosive Returns, Then Went Silent; Investor Stories of Boom and Bust

7 IPOs जिन्होंने दिया बंपर रिटर्न और फिर छा गया सन्नाटा! आपने कमाया या गंवाया?

IPO निवेशक कई तरह के होते हैं, कुछ जो सिर्फ लिस्टिंग गेन के लिए ही दांव लगाते हैं. कुछ होते हैं जो कंपनी पर लंबा दांव लगाते हैं, और कुछ होते हैं जो खुशकिस्मत होते हैं, जो सही वक्त पर कंपनी से मोटा मुनाफा कमाकर अलग हो जाते हैं. बीते 2-3 सालों में कई IPO आए जिन्होंने धमाकेदार लिस्टिंग दी, इसके बाद भी वो रुके नहीं, कई सौ गुना का रिटर्न दिया और फिर खामोशी की चादर ओढ़कर सो गए. ऐसे IPOs की लिस्ट तो काफी लंबी है, फिलहाल मैं आपको सिर्फ 7 शेयरों के बारे में बताने जा रहा हूं, जिन्होंने इन तीन सालों में लिस्टिंग के बाद बंपर रिटर्न दिया, उसके बाद सन्नाटा छा गया. 
7 IPO Stocks That Delivered Explosive Returns Then Went Silent Investor Stories of Boom and Bust


IREDA 
Highest Return: 870%
Listing: 50
Life Time High: 310 
CMP: 144 

दो साल पहले आए IREDA यानी इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी के IPO ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री ली थी. जिसने इस इश्यू में पैसा लगाया उसने काफी मुनाफा भी कमाया. 32 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 29 नवंबर, 2023 को ये शेयर बाजार में 56.25% प्रीमियम के साथ 50 रुपये पर लिस्ट होता है, लेकिन इतनी धमाकेदार लिस्टिंग के बाद भी ये रुकता नहीं. 15 जुलाई, 2024 को ये 310 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाता है. यानी इश्यू प्राइस से ये तकरीबन 870% तक रिटर्न दे चुका है. फिर शुरू होता है गिरावट का सिलसिला, जो अबतक नहीं थमा. शेयर ने इसी साल 17 मार्च, 2025 को 137 रुपये का निचला स्तर छुआ है. यानी ये अपने लाइफ टाइम पीक से करीब 55% तक फिसल चुका है.  
------------------
Jyoti CNC Automation Ltd
Highest Return: 354%
Listing: 370
Life Time High: 1,501.65
CMP: 992

1,000 करोड़ रुपये का ये IPO 16 जनवरी, 2024 को बाजार में कदम रखता है. 331 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 370 रुपये का पर लिस्ट होता है, हालांकि लिस्टिंग कोई बहुत धमाकेदार नहीं रहती है सिर्फ  11.78 परसेंट का ही प्रीमियम मिलता है. इश्यू में निवेश करने वाले थोड़ा निराश होते हैं, अब जो लोग बेचकर निकल गए उनको तो छोड़ दीजिए, लेकिन उस साल बने रहे उन्होंने मोटा पैसा छापा.क्यों कि दिसंबर 18, 2024 को ये शेयर 1,501.65 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाता है. यानी अपने इश्यू प्राइस से ये 354 परसेंट का रिटर्न देता है. हालांकि इसके बाद इसमें काफी उतार चढ़ाव आते हैं. फिलहाल ये शेयर 992 रुपये पर है और बीते एक साल में 19 परसेंट तक टूट चुका है. 
--------------
BLS E Service
Highest Return: 215%
Listing: 305
Life Time High: 423
CMP: 214

सिर्फ 311 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के साथ 6 फरवरी, 2024 को ये शेयर बाजार में डेब्यू करता है वो भी 128.9 परसेंट के प्रीमियम के साथ. 135 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये 305 रुपये पर लिस्ट होता है. लिस्टिंग के अगले ही दिन यानी 7 फरवरी, 2024 को ये अपना लाइफ टाइम हाई बनाता है 423 रुपये का. इश्यू प्राइस से नापने पर इसका रिटर्न हुआ तकरीबन 215 परसेंट. मगर इसके बाद इसका ग्राफ बस नीचे ही गिरता गया. इसी साल 7 अप्रैल को इसने 131.31 का 52 हफ्ते का निचला स्तर भी बनाया है. फिलहाल ये 214 रुपये पर है. यानी अपनी लिस्टिंग प्राइस से ये 30 परसेंट नीचे आ चुका है. 
------------
JSW Infrastructure Ltd.
Highest Return: 200%
Listing: 143
Life Time High: 361
CMP: 270

JSW Infrastructure के IPO की लिस्टिंग 3 अक्टूबर, 2023 को 20 परसेंट प्राीमियम के साथ 143 रुपये पर हुई, इसका इश्यू प्राइस 119 रुपये था. लिस्टिंग ठीक ठाक ही थी, लेकिन जो इसके बाद होने वाला था, उसका अंदाजा कम ही था, उसी दिन शेयर में 10 परसेंट का अपर सर्किट लगा. इसके बाद ये शेयर रुका नहीं, 4 जुलाई, 2024 को इसने 361 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ. यानी इश्यू प्राइस से 200 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न. लेकिन ये साल इस शेयर के लिए अच्छा नहीं रहा, 18 फरवरी, 2025 को इसने 52 हफ्ते का निचला स्तर 218.20 छुआ. फिलहाल ये 270 रुपये के करीब है. 

-------------
Tata Technologies Ltd
Highest Return: 180%
Listing: 1,200
Life Time High: 1,400
CMP: 670.25

आज से दो साल पहले Tata Technologies का IPO आया था. 30 नवंबर, 2023 को 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ था, यानी 140 परसेंट का छप्परफाड़ प्रीमियम. लिस्टिंग वाले दिन ही इसने अपना लाइफ टाइम हाई बनाया 1400 रुपये का. यानी पीक रिटर्न रहा 180 परसेंट के करीब. लेकिन इसके बाद जो ये फिसलना शुरू हुआ तो थमा नहीं. 7 अप्रैल, 2025 को इसने 52 हफ्ते का निचला स्तर 595.05 रुपये छुआ, यानी लिस्टिंग प्राइस का ये आधा हो गया. फिलहाल ये 670 रुपये पर चल रहा है, यानी लिस्टिंग प्राइस से 44 परसेंट टूट चुका है. जिन्होंने ने पीक पर मुनाफा कमा लिया उनकी तो चांदी हो गई, लेकिन जो रह गए वो मौका चूक गए.

-----------------
Bajaj Housing 
Highest Return: 170%
Listing: 150
Life Time High: 188.45
CMP: 106

16 सितंबर, 2024 को बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री होती है. 70 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये 114.29% प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट होता है, 18 सितंबर, 2024 को ये 188.45 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाता है, निवेशकों को इश्यू प्राइस से 170 परसेंट का दमदार रिटर्न मिलता है. मगर इसके जो मुनाफावसूली शुरू होती है, शेयर टूटने लगता है, जो 103 रुपये के ऑल टाइम लो तक पहुंच जाता है, जो इसने 28 जनवरी, 2025 को छुआ. फिलहाल ये इसी रेंज के आस-पास 106 रुपये पर है, यानी लिस्टिंग प्राइस से ये शेयर तकरीबन 30 परसेंट तक फिसल चुका है. 

--------------
Waaree Energies Ltd
Highest Return: 157%
Listing: 2,500 
Life Time High: 3,864.40
CMP: 3,186

28 अक्टूबर, 2024 को शेयर बजार में इसकी लिस्टिंग होती है. 1503 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये 66.3 परसेंट प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये पर ये लिस्ट होता है. हालांकि ग्रे मार्केट तो 84 परसेंट प्रीमियम की उम्मीद लगाए बैठा था, उस हिसाब से लिस्टिंग नहीं हुई. फिर भी ये शेयर थोड़े उतार चढ़ाव के साथ आगे बढ़ा, इसने 7 अप्रैल, 2025 को 52 हफ्ते का निचला स्तर 1,808.65 छुआ और फिर 12 सितंबर, 2025 को 3,864.40 ऑल टाइम हाई बनाया. यानी इश्यू प्राइस से देखें तो इसने इसी साल 157 का रिटर्न दिया है. फिलहाल ये शेयर 3,186 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/


Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.

Comments

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings