AI-Led Revival: IT Sector Gears Up for Massive Growth, Motilal Oswal’s Top 5 IT Stock Picks
IT शेयरों के बुरे दिन खत्म, AI के दम पर तगड़ी ग्रोथ की तैयारी! ये हैं टॉप 5 पिक्स
बीते दो साल से हम ये देख रहे हैं कि कैसे पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की रेस को जीतने की होड़ लगी हुई है, लेकिन इस रेस में भारत कहां है, और कहां हैं भारत की IT कंपनियां. ये बात सही है कि पिछले करीब दो साल से IT कंपनियों की ग्रोथ धीमी थी, क्योंकि ज्यादा पैसा सिर्फ AI के लिए मशीनें, सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर खर्च हो रहा था.
लेकिन ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि AI के सर्वर बनाने का काम अब खत्म होने को है और अब AI का असली इस्तेमाल शुरू होने वाला है. अब यहां से पूरी IT इंडस्ट्री फिर से तेजी पकड़ेगी और कई सालों तक अच्छी ग्रोथ साइकल देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल का कहना है कि अब भारतीय IT सेक्टर को लेकर सकारात्मक रुख अपनाने का समय आ गया है. आईटी शेयरों के कमजोर प्रदर्शन ने उनके वैल्युएशन को और ज्यादा आकर्षक बना दिया है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने देश की पांच IT कंपनियों को लेकर अपनी राय दी है. जिसमें इंफोसिस, HCL टेक, जेनसार टेक्नोलॉजीज, एम्फैसिस, HCL टेक और विप्रो शामिल है.
Infosys
रेटिंग: BUY
TP: 2,150 रुपये
मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस को न्यूट्रल से अपग्रेड करके 'खरीदारी' की राय दी है. इसका टारगेट प्राइस भी रिवाइज करके 2,150 रुपये कर दिया है, जो कि मौजूदा स्तर से 39% का अपसाइड है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Infosys का AI प्लेटफॉर्म, ऐप सर्विसेज और धीरे-धीरे वापस आती डिमांड मिलकर FY27 के आखिर से कंपनी की ग्रोथ को तेज़ कर सकते हैं. कंपनी के FY27 और FY28 के मुनाफे के अनुमान भी बढ़ाए गए हैं, और उम्मीद है कि दोनों सालों में ग्रोथ बेहतर होगी.
-------------
Mphasis
रेटिंग: BUY
TP: 4,100 रुपये
Mphasis को भी मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल से अपग्रेड करके 'खरीदारी' की राय दी है. इसका टारगेट प्राइस 4,100 रुपये का है, जो कि मौजूदा स्तरों से 49% का अपसाइड है. क्लाइंट इश्यू में सुधार और मजबूत डील्स मिलने के कारण इसकी रेटिंग को अपग्रेड किया गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं (BFSI) अनिश्चित काल के दौरान मांग को सपोर्ट दे सकती हैं.
-------------
Zensar Technologies
रेटिंग: BUY
TP: 1,050 रुपये
मोतीलाल ओसवाल ने जेनसार की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड करके 'खरीदारी' कर दिया है. इसका टारगेट प्राइस भी अब 1,050 रुपये कर दिया है. जो कि मौजूदा स्तर से 48% का अपसाइड दिखाता है.
-------------
Coforge
रेटिंग: BUY
TP: 3,000 रुपये
मोतीलाल ओसवाल ने कोफोर्ज के लिए भी 'खरीदारी' की राय दी है. टारगेट प्राइस 3,000 रुपये का दिया है, जो कि मौजूदा स्तरों से 67% अपसाइड पोटेंशियल को दिखाता है.
-----------
Wipro
रेटिंग: NEUTRAL
TP: 275 रुपये
विप्रो के लिए मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल की रेटिंग दी है, जो कि पहले 'Sell' की राय थी. टारगेट प्राइस 275 रुपये का है, जो कि मौजूदा स्तर से 13% अपसाइड है.
AI की सवारी करेगा IT सेक्टर
Motilal Oswal का मानना है कि जैसे-जैसे कंपनियां AI और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर ज़्यादा खर्च करेंगी, IT सेक्टर की ग्रोथ धीरे-धीरे सुधरेगी. अभी कुछ महीने कमजोर रह सकते हैं, लेकिन 2026 के बीच से डील्स बढ़ेंगी. इससे FY27 की दूसरी छमाही में रेवेन्यू में सुधार और FY28 में पूरे सेक्टर की ग्रोथ 8–9% तक पहुंचने की उम्मीद है, जब बड़े पैमाने पर AI सर्विसेज अपनाई जाएंगी.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर की कंपनियों ने AI के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, चिप्स, स्टोरेज, कंप्यूट पावर और क्लाउड सिस्टम को करीब करीब तैयार कर लिया है. अब अगला चरण शुरू होना बाकी है, जहां कंपनियां AI टूल्स, प्लेटफॉर्म और एप्लीकेशन बनाना शुरू करेंगी. यही वह समय होगा जब भारतीय IT कंपनियों को असली फायदा दिखना शुरू होगा.
IT सेक्टर की रीरेटिंग तभी अच्छी होगी जब नया AI-सर्विसेज साइकल शुरू होगा और इसके लिए AI पर होने वाला भारी इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च कम होना जरूरी है. बस इसी का इंतजार हो रहा है.
IT में गिरावट का दौर खत्म
बीते दो महीने में IT शेयरों ने जबरदस्त वापसी की है. अक्टूबर से लेकर अबतक TCS तकरीब 8% मजबूत हुआ है. जबकि HCL टेक, LTIMindtree, परसिस्टेंस सिस्टम्स में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि IT स्टॉक्स में तेजी इसलिए दिख रही है क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका की फेडरल रिज़र्व दिसंबर में ब्याज दरें कम कर सकती है.
मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में कहा है कि पिछले चार साल में IT कंपनियों का मुनाफा निफ्टी50 के कुल प्रॉफिट में 15% पर स्थिर रहा है, लेकिन इंडेक्स में IT का वेटेज अब सिर्फ 10% रह गया है, जो 10 साल में सबसे कम है. रिपोर्ट कहती है कि यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक मौका है, क्योंकि अगर IT सेक्टर में रिकवरी आती है तो फायदा ज़्यादा हो सकता है. अभी के स्तर से पहले ही Gen-AI के कारण दबाव और कमजोर मांग को पूरी तरह दिखा रहे हैं, इसलिए आगे सुधार की गुंजाइश ज्यादा है. मोतीलाल ओसवाल को लगता है कि IT सेक्टर के लिए बॉटम बन चुका है, यानी गिरावट का दौर अब खत्म हो चुका है और अब बढ़त की संभावना ज्यादा है. इसी वजह से हमने अपनी ग्रोथ अनुमान बढ़ाए हैं.
ध्यान रहे कि इस आर्टिकल में हमारी तरफ से किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की कोई राय नहीं दी गई है, ये ब्रोकरेज फर्म की अपनी राय है. ये आर्टिकल ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर तैयार किया गया है, सिर्फ आपकी जानकारी के लिए. निवेश का कोई भी फैसला अपने स्तर पर करें.
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
.png)
Wah Sumitbhai..
ReplyDeleteBadiya.
Regards
IPOWala