Bajaj Finance Hits New record High Outperforming Sector
बजाज फाइनेंस: न रुकेगा, न थकेगा! 15 साल में 44.50% का दमदार रिटर्न
नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल (NBFC)सेक्टर की सबसे प्रीमियम कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. 15 अक्टूबर, 2025 को इंट्राडे में कंपनी ने कई बार अपने ही रिकॉर्ड ध्वस्त किए, कंपनी ने इंट्राडे में 4% से ज्यादा के उछाल के साथ 1,063 रुपये का नया ऑलटाइम हाई बनाया, अंत में 1,060.65 पर जाकर बंद हुआ.
बजाज फाइनेंस उन चुनिंदा शेयरों में शुमार है, जिसने लगातार दमदार रिटर्न दिया है और निवेशकों का पैसा बनाया है. अपने सेक्टर का भी वो किंग है. क्योंकि परफॉर्मेंस के मोर्चे पर बजाज फाइनेंस ने अपने सेक्टर को 2% से ज्यादा के अंतर से आउटपरफॉर्म किया है. इसके अलावा ये शेयर 5-day, 20-day, 50-day, 100-day और 200-day मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. जो कि एक दमदार मजबूती का संकेत देता है. पिछले साल के दौरान, बजाज फाइनेंस ने 48.99% का दमदार रिटर्न दिया है. जो सेंसेक्स के रिटर्न से कहीं ज्यादा है, जिसने इस अवधि के दौरान सिर्फ 0.81% का ही रिटर्न दिया था.
इसमें कोई शक नहीं कि बजाज फाइनेंस NBFC सेक्टर का असली हीरा है. प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती, बजाज फाइनेंस का पिछले 15 साल का प्रदर्शन ही देख लीजिए जो ये साबित करता है. बीते 15 साल में इस शेयर ने 44.50% का रिटर्न दिया है.
बजाज फाइनेंस का 15 साल का रिटर्न
साल CAGR
2025: +55%
2024: -6.89%
2023: +9%
2022: -14%
2021: +45%
2020: +21%
2019: +93%
2018: +39%
2017: +115%
2016: +44%
2015: +83%
2014: +122%
2013: +16.50%
2012: +131%
2011: -15%
2010: +100%
कंपनी की वित्तीय सेहत
बजाज फाइनेंस फाइनेंशियल हेल्थ काफी अच्छी है, वो इस बात से साबित होती है कि इसने बीते 16 तिमाहियों से लगातार पॉजिटिव रिजल्ट्स दिए हैं.,
Q1FY26 RESULTS
- PAT: 4,765 करोड़ रुपये (+ 22% YoY)
- Total Income: 19,528 करोड़ (+ 21% YoY)
- NII: 10,227 करोड़ (+ 22% YoY)
- PBT: 6,368 करोड़ (+ 21% YoY)
मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल
बजाज फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह से इसका मार्केट कैप भी उछलकर अब 6,60,205.33 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल यानी 2024 में बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5.22% गिरकर 4.29 लाख करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन साल 2025 में दमदार प्रदर्शन के चलते इसका मार्केट कैप 54% उछलकर 6.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है. मार्केट कैप के मामले में बजाज फाइनेंस टॉप 10 कंपनियों में शुमार है और 7वें पायदान पर है. इसकी मार्केट कैप HUL, इंफोसिस और LIC जैसे दिग्गजों से भी ज्यादा है.
TOP 10 Companies In MCap
Rank Company Market Cap (₹ Trillion)
1 Reliance Industries 18.60
2 HDFC Bank 15.88
3 Bharti Airtel 11.21
4 TCS) 10.74
5 ICICI Bank 9.99
6 State Bank of India 8.18
7 Bajaj Finance 6.60
8 Infosys 6.12
9 Hindustan Unilever 5.90
10 LIC 5.69
क्या करती है कंपनी
बजाज फाइनेंस टू-व्हीलर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हाउसिंग, SME & MSME बिजनेसेज के लिए लोन देती है. बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) तकरीबन 4.41 लाख करोड़ रुपये का है, ये आंकड़ा भी जून 2025 का है, नए आंकड़े इससे ज्यादा होंगे. ये देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडर है.
बाकी NBFCs ने भी बनाया रिकॉर्ड हाई
NBFCs सेगमेंट में सिर्फ बजाज फाइनेंस ही नहीं है जो तेजी के घोड़े पर सवार है, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और L&T फाइनेंस ने भी नए रिकॉर्ड हाई बनाए हैं. चोला ने आज 1,708 रुपये का नया हाई बनाया है, शेयर 3.60% के उछाल के साथ 1,705 रुपये पर बंद हुआ. L&T फाइनेंस ने 272.19 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. अंत में ये 3.21% की तेजी के साथ 271.36 रुपये पर इसकी क्लोजिंग हुई है.
.png)
Comments
Post a Comment