Promoters Sell Stakes but Stock rises to new life highs, Still an Opportunity?
PART 2: प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी, लेकिन स्टॉक्स ऑल-टाइम हाई पर; क्या अब भी है निवेश का मौका?
प्रमोटर्स ने अपनी कंपनी के शेयरों को बेचा, लेकिन कंपनी के स्टॉक ने नया लाइफ हाई बना डाला, इसके पहले पार्ट में मैंने 4 कंपनियों के बारे में बताया था, अगर आपने नहीं पढ़ा है तो उसका लिंक में दे रहा हूं, जरूर पढ़िएगा. अब पार्ट-2 में मैं बाकी चार कंपनियों के बारे में बता रहा हूं. ये किसी तरह की खरीदारी या बिकवाली की राय नहीं है, ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है.
1- Polycab India Ltd.
ये कंपनी केबल्स, वायर्स, uPVC कंड्यूट्स, लग्स और ग्लैंड्स की लीडिंग सप्लायर है. इसने हाल ही में कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल उत्पादों की एक पूरी रेंज शुरू की है. जिसमें पंखे, स्विच, स्विचगियर, एलईडी लाइट्स और ल्यूमिनरीज, सोलर इनवर्टर्स और पंप शामिल हैं. मार्च में प्रमोटर्स होल्डिंग 63.04% थी, जो कि सितंबर में घटकर 61.53% हो गई है. 25 सितंबर 2025 को कंपनी के प्रमोटर समेत 7 लोगों ने 1.55% शेयर बेच दिए, जिसकी वैल्यू करीब 1,740 करोड़ रुपये थी. ये डील 7,458 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी.
किसने बेचा
रमेश ठाकुरदास जयसिंघानी, अजय जयसिंघानी, भरत जयसिंघानी, इंदर ठाकुरदास जयसिंघानी, निखिल रमेश जयसिंघानी और गिरधारी ठाकुरदास जयसिंघानी मुंबई स्थित पॉलीकैब इंडिया में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह थे, जिन्होंने अपनी हिस्सेदारी कम की. इसके अलावा पॉलीकैब इंडिया में कमोडिटीज के निदेशक अनिल हरिराम हरियानी ने भी अपनी हिस्सेदारी बेची. हरियानी कंपनी के पब्लिक शेयरहोल्डर हैं. इन इंडिविजुअल्स ने कुल मिलाकर 23.32 लाख इक्विटी शेयरों को बेचा जो कि 1.55% होता है.
किसने खरीदा
इसके शेयरों को खरीदने वालों में JP Morgan, Morgan Stanley Asia Singapore, Societe Generale, HDFC Standard Life Insurance, Kotak Mahindra Life Insurance, Ghisallo Capital Management, Tata Mutual Fund, ASK Investment Managers, Viridian Asset Management थे.
लाइफ हाई पर शेयर
शेयरों की बिक्री के दिन पॉलीकैब का शेयर 1.96% टूटकर 7,385 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन 10 अक्टूबर 2025 को शेयर ने 7,794.50 का नया लाइफ हाई बनाया है.
2- TD Power Systems Ltd.
टीडी पावर सिस्टम्स एसी जनरेटर और कई कामों में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक मोटर्स के निर्माण से जुड़ी है. मार्च 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स हिस्सेदारी 33.22% थी, जो कि गिरकर सितंबर 2025 में 26.87% पर आ गई है.
किसने बेचा
22 मई 2025 को ब्लॉक डील के जरिए 1.3 करोड़ शेयर या 8.1% इक्विटी को बेचा गया. कंपनी के तीन प्रमोटर्स निखिल कुमार, Saphire Finman Services LLP और Hitoshi Matsuo और एक पब्लिक शेयर लावण्या शंकरन ने अपनी हिस्सेदारी बेची. इस डील की वैल्यू 530.44 करोड़ रुपये थी.
किसने खरीदा
इस दौरान DIIs ने कंपनी में अपनी होल्डिंग को बढ़ाया है. जो कि मार्च 2025 में 24.91% थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 25.39% पर आ गई. इसमें UTI MF, HSBC MF, Mirae Asset MF, HDFC MF शामिल हैं.
लाइफ हाई पर शेयर
जब प्रमोटर्स ने शेयर बेचे थे, तो उस दिन TD Power Systems का शेयर करीब 8% टूट गया था. लेकिन इसने 17 अक्टूबर को 668.70 का लाइफ हाई बनाया. हालांकि अभी ये 641 के भाव पर है. एक साल में इस शेयर ने 69% का रिटर्न दिया है.
3- Timex Group India Limited
ये Tanager Group B.V. (पहले Timex Group B.V.) की ग्रुप कंपनी है. जो कि घड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग के बिजनेस में है. कंपनी के प्रमोटर्स की मार्च 2025 में हिस्सेदारी 74.93% हुआ करती थी, जो कि सितंबर में गिरकर 59.93% पर आ गई है.
किसने बेचा
प्रमोटर्स ने जून 2025 में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में 15% हिस्सेदारी बेची. OFS प्रक्रिया में कुल इक्विटी का 7.5% बेस ऑफर और ग्रीन शू ऑप्शन के जरिए अतिरिक्त 7.5% शामिल था. कुल 15,142,500 इक्विटी शेयरों की बिक्री की गई.
लाइफ हाई पर शेयर
जून में प्रमोटर्स के शेयर बिक्री के बाद स्टॉक में हल्की करेक्शन जरूर आया, लेकिन उसके बाद स्टॉक ने दौड़ लगाई. 10 अक्टूबर को इसने 421 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया.
4- Usha Martin Ltd.
कंपनी स्टील वायर, स्ट्रैंड्स, वायर रोप्स, कॉर्ड्स से जुड़े उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री में शामिल है. मार्च 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 43.90% थी, जो कि सितंबर में गिरकर 41.75% पर आ गई.
किसने बेचा
Usha Martin ग्रुप की कंपनी Peterhouse Investments India Ltd. ने कंपनी में कई बार शेयरों की बिक्री की है. जून में तीन बार और सितंबर में 2 बार शेयरों की बिक्री की गई है.
Peterhouse Investments India Ltd. की कंपनी में होल्डिंग जून 2024 में 4.40% हुआ करती थी, जो कि सितंबर में घटकर अब 1.52% पर आ गई है.
लाइफ हाई पर शेयर
बीते एक साल में इस शेयर ने 9.34% का रिटर्न दिया है. 10 अक्टूबर को इसने 488.35 का नया लाइफ हाई बनाया है. शुक्रवार को ये 2% कमजोर होकर 448.20 पर बंद हुआ.
अगर आपने पार्ट-1 नहीं पढ़ा है तो यहां पढ़ें -
SEE VIDEO HERE - https://www.youtube.com/watch?v=bbU88LlrvpM&t=8shttps://www.youtube.com/watch?v=bbU88LlrvpM&t=8s
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment