Lenskart IPO Anchor Book Receives Rs 68,000-Crore Bids, 10 times Higher than issue size
ऊंचे वैल्युएशन के सवालों के बीच लेंसकार्ट की एंकर बुक को धमाल रिस्पॉन्स; क्या अब रिटेल की बारी? ऊंचे वैल्युएशन को लेकर मच रहे तमाम शोर के बीच लेंसकार्ट की एंकर बुक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. लेंसकार्ट के IPO एंकर बुक को ₹68,000 करोड़ की बोलियां मिली हैं. जो कुल इश्यू साइज 7,278 करोड़ रुपये का करीब 10 गुना है. एंकर बुक खुद भी 20 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुई. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से एंकर बुक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है उन्होंने इसमें 52% का योगदान दिया है, जबकि घरेलू निवेशकों का योगदान 48% रहा. हालांकि अंत में लेंसकार्ट ने प्री-IPO में 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268.36 करोड़ जुटाए हैं, जो अपर प्राइस बैंड ₹402 रुपये पर है. इन 147 एंकर निवेशकों को 8,13,02,412 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं. ये IPO आज यानी 31 अक्टूबर से खुल गया है और मंगलवार 4 नवंबर को बंद होगा. इसका लॉट साइज 37 शेयरों का है, यानी न्यूनतम 37 शेयर तो लेने ही होंगे, इसके बाद 37 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. 8.13 करोड़ शेयरों में से 2.87 करोड़ शेयर (35.34%) 59 स्कीम्स के जरिए 21 घरेलू म्...